पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को याद कर बोले राहुल, पिता ने सिखाया ढोने वाले के लिए जेल जैसी है नफरत

राजीव गांधी
पिता की समाधिस्‍थल पर श्रद्धांजलि देते राहुल गांधी साथ में पूर्व राष्‍ट्रपति साथ में अन्‍य।

आरयू वेब टीम। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने उन्‍हें याद कर सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा। संदेश में राहुल ने पिता से मिली सीख पर उनका शुक्रिया भी अदा किया।

राहुल ने पिता राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए लिखा मैं अपने पिता को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सिखाया कि किस तरह किसी को भी प्यार किया जाता है और उसे सम्मान दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर तंज कहा, लोकसभा 15 मिनट खड़ें नहीं हो पाएंगे PM

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि नफरत उन लोगों के लिए जेल की तरह है जो इसे ढोते है। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें थैंक्स कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे हर प्राणी को सम्मान और प्रेम करना सिखाया है। यह उनका अनमोल उपहार है मेरे लिए।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/998370308494151680

सोनिया गांधी के साथ ये दिग्‍गज नेता पहुंचे समाधिस्‍थल

वहीं इस अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी के समाधिस्थल वीर भूमि जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ें- संविधान बचाओं रैली: राहुल का मोदी सरकार और RSS पर हमला, दलितों, महिलाओं, कमजोरों के लिए इनके दिल में नहीं है जगह

इस दौरान वीरभूमि पहुंचकर कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गेसमेत तमाम लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि 21 मई 1991 को चेन्नई के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें- राजघाट पर कांग्रेस का प्रदर्शन और राहुल का अनशन, दलितों पर अत्‍याचार के उठाए मुद्दे