जम्‍मू-कश्‍मीर: घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

आतंकवादियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकवादियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने स्‍थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों ने आज तड़के गुलाम कश्मीर की तरफ से कुछ लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा। स्वचालित हथियारों से लैस यह लोग जैसे ही तारबंदी के पास पहुंचे, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- JK: हिजबुल कमांडर सद्दाम और विवि प्रोफेसर समेत पांच आतंकी ढेर

वैसे ही घुसपैठियों ने अपनी पोजिशन लेते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर की और मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से गोलियों की बौछार होती रही। इसके बाद जब जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए तलाशी ली तो उन्हें गोलियों से छलनी छह आतंकियों के शव मिलें। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले सेना ने छह जून को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तीन आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी।

यह भी पढ़ें- JK: हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर