लखनऊ के पॉश इलाके में दिनदहाड़े महिला की हत्‍या कर बदमाश घर से लूट ले गए गहने, नकदी

इंदिरानगर में हत्या
हत्या के बाद कमरे में बिखरा सामान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी में एक बार फिर साफ हो गया कि घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग कतई सेफ नहीं है। बुधवार को इंदिरानगर के सेक्‍टर 11 में एक मकान में घुस बदमाशों ने महिला की हत्‍या कर गहने और नकदी लूट लिए। शाम को पॉश इलाके में घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय कृष्णा वाष्णेय अपने इकलौते बेटे नितिन वाष्णेय के साथ आजकल इंदिरानगर के सेक्‍टर 11 में रह रही थी। जबकि उनकी बहु स्‍कूल की छुट्टी के चलते दो बेटियों के साथ मायके गयी है। एलआइसी में नौकरी कर रहे नितिन आज सुबह आलमबाग स्थित अपने ऑफिस गए थे। जबकि घर पर कृष्‍णा अकेले ही थीं।

यह भी पढ़ें- घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका

दोपहर किसी समय मौका पाकर घर में घुसे बदमाशों ने कृष्‍णा की हत्‍या करने के साथ ही तीन कमरों के मकान को पूरी तरह से खंगाल दिया। शाम को नौकरानी नेहा रोज की तरह काम करने उनके घर पहुंची तो कमरे में कृष्‍णा की लाश देख इसकी जानकारी आस पड़ोस वालों को दी। पड़ोसियों से सूचना पाकर मौके पर गाजीपुर पुलिस, फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ ही एडीजी, आइजी, एसएसपी व एएसपी टीजी समेत कई अफसरों ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की।

दूसरी ओर मां के हत्‍या की जानकारी लगने पर घर पहुंचे नीतिन ने पुलिस को बताया कि बदमाश लाखों रुपए के गहने, नकदी समेत अन्‍य कीमती सामान ले गए हैं। उनकी पत्‍नी के मायके से लौटने पर लूटे गए सामानों की सही जानकारी हो पाएगी।

करीबी पर जा रहा शक

कमरों में आलमारी और लॉकर खुले हुए थे, जबकि जगह-जगह सारा सामान बिखरा पड़ा था। कृष्‍णा के चेहरे पर चोट के निशान होने के साथ ही गले पर भी दबाए जाने के निशान थे। समझा जा रहा है कि लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर बुजुर्ग को पहले पीटा होगा उसके बाद गला दबाकर उनकी हत्‍या की होगी। आशंका ये भी जतायी जा रही थी कि घटना के पीछे मृतका के ही किसी जानने वाले का हाथ हो सकता था। जिसके चलते घर की पूरी स्थिति जानने के बाद घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें- घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की कैसरबाग में बेरहमी से हत्‍या, लूट की आशंका


इंस्‍पेक्‍टकर गाजीपुर का भी कहना है कि वृद्ध महिला द्वारा बिना किसी जानने वाले के दरवाजा खोलने की संभावना न के बराबर है। समझा जा रहा है कि किसी जानने वाले ने ही उनको भरोसे में लेकर दरवाजा खुलवाया होगा। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- राजधानी की मस्जिद में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्‍या से सनसनी