आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कैसरबाग इलाके के मकबूलगंज में आज सुबह घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। बुजुर्ग का तार से गला कसने के साथ ही सिर पर भी वार किए गए थे। लाश के साथ ही कमरे में सामान बिखरा पड़ा देख लोग लूट की आशंका जता रहे थे।
हालांकि पुलिस ने लूट की बात से इंकार करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे बुजुर्ग के ही किसी जानने वाले का हाथ होने की भी बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें- चिनहट में गैराज की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
इंस्पेक्टर कैसरबाग ने बताया कि 60 वर्षीय संजय सनवाल की शादी नहीं हुई थी। वह मकबूलगंज स्थित अपने घर में अकेले रहने के साथ ही एलआइसी एजेंट प्रसून मिश्रा के साथ बतौर सहायक के रूप में काम कर रहे थे। आज सुबह लोग उनके कमरें में पहुंचे तो चारपाई के नीचे उनकी रक्तरंजित लाश पड़ी थी। सिर से खून निकल रहा था, जबकि गले में बिजली का तार कसा हुआ था।
वहीं कमरे का सामान भी बिखरा था। पास में ही एक टेबल फैन भी पड़ा था, जिसपर खून लगा देख लोग उसी से संजय के सिर पर वार करने की बात कह रहे थे। घटना की सूचना लगते ही कैसरबाग पुलिस के अलावा एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, डॉग स्क्वॉएड और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
शराब के चलते हुई हत्या!
यह भी पढ़ें- मासूम बेटे के चौकी से गिरने पर बेकाबू हुए पति ने पत्नी की हत्या कर किया डॉयल 100
एएसपी पश्चिम ने बताया कि संजय शराब पीने के आदी थे। सुबह करीब साढ़ें पांच बजे वह घर के बाहर बैठे थे। समझा जाता है कि वह दोबार किसी के साथ अपने कमरे में शराब पीने गए हो और उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर उनकी हत्या कर दी गयी हो। कमरें से आ रही शराब की गंध भी इस बात की ओर इशारा कर रही। पुलिस घटना की जांच कर रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
मजदूरों पर शक
संजय के घर के पास में ही करीब 50 मजदूर रहते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि उन्हीं में से किसी ने संजय से विवाद होने पर उनकी हत्या कर दी होगी। पुलिस कुछ मजदूरों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी तफ्तीश कर रही है।