आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार अपराध नियंत्रण के लाख दावे करें लेकिन, एक बार फिर साफ हो गया कि राजधानी में हत्यारों के मन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। बीकेटी इलाके में आज भोर में घर से शौच करने के लिए निकली युवती की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो युवती के धड़ से करीब 15 फिट दूरी पर उसका सिर देख दहल उठे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवती के पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ बीकेटी पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे युवती के ही किसी जानने वाले का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- घर से दवा लेने निकली दिव्यांग युवती की ट्री गार्ड में मिली लाश, हत्या की आशंका
इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया विश्रामपुर गांव के निवासी बेचालाल की बेटी बसंती(24) आज भोर में करीब चार बजे शौच जाने की बात कहकर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित शमशेर बहादुर सिंह के बाग में गयी थी।
काफी देर बाद भी बसंती वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढते हुए बाग में पहुंचे। जहां का नाजार देख परिजनों में कोहराम मच गया। बाग में बसंती की सिर कटी रक्तरंजित लाश पड़ी थी, जबकि धड़ से करीब 15 फिट की दूरी पर उसका सिर था। सनसनीखेज हत्या की जानकारी लगते ही थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
वहीं सूचना लगने पर बीकेटी पुलिस के अलावा एएसपी ग्रामीण गौरव ग्रोवर व पुलिस विभाग के तमाम अफसरों व फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वॉएड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
घर पर रहकर करती थी सिलाई, घरवालों ढूंढ रहे थे रिश्ता
इंस्पेक्टर बीकेटी के अनुसार बसंती घर पर ही रखकर ग्रामीणों के कपड़े सिलकर परिजनों की आर्थिक सहायता करती थी। वहीं बसंती की शादी के लिए परिजन रिश्ता भी तलाश रहे थे।
गायब था मोबाइल
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि बसंती मोबाइल फोन लेकर घर से निकली थी, लेकिन घटनास्थल से उसका मोबाइल गायब था। समझा जा रहा है कि बसंती के जानने वाले ने ही उसकी हत्या करने के बाद किसी खास मकसद से मोबाइल साथ ले गए होंगे।
यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि बसंती की हत्या जिस तरह से की गयी है, उससे अंदाजा लग रहा है कि हत्यारें के मन में उसके प्रति काफी नफरत हो सकती है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही बसंती के माबाइल का भी पता लगाने के अलावा उसकी कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।