आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के गांवों में प्रतिदिन हर परिवार को 70 लीटर पेयजल देने के फैसले पर मुहर लगने के साथ ही छह अन्य प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है।
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के प्रवक्ता सिंद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कैबिनेट में मुख्य रूप से बुंदेलखंड-विंध्य क्षेत्र और फ्लोराइड व आर्सेनिक प्रभावित 6240 गांव में पाइप के जरिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कंसल्टेंट के चयन को मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही इन गांवों के करीब डेढ़ लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया। बैठक में लिए गए फैसले में 14800 करोड़ रुपए की इस योजना पर अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भी प्रस्तावित 232.9 करोड़ के बजट को पास कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मैनपुरी में सैनिक स्कूल के लिए 10 करोड़ की राशि मंजूर की गई इतना ही नहीं 2019 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला में चार अखाड़ों को पक्के निर्माण के लिए 5.19 करोड़ दिए जाएंगे। पंच दास अखाड़ा, अग्नि पंच अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, व बाघम्बरी अखाड़ा में इससे काम होगा।
इन महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा पीजीआई में लीवर ट्रांसप्लांट भवन, वहीं उच्च न्ययालय के माध्यम से संशोधन के लिए आए न्यायिक सेवा नियमावली 1975 में परिवर्तन किया गया है। पाठ्यक्रम में बदलाव को मंजूरी के साथ ही दो विभागों ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में खर्च का ब्योरा भी कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट: परिवहन निगमकर्मी को मिलेगा सातवां वेतनमान, इन 15 फैसलों पर लगी मुहर