आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बस्ती में शनिवार को हुए फ्लाईओवर हादसे को लेकर एक बार फिर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को न सिर्फ नाकाम बताया है, बल्कि कामों की कमी और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के एक स्थायी आयोग बनाने की भी सलाह दी है।
सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया पर घटनास्थल की फोटो शेयर करते हुए कहा कि बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें- अब बस्ती में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, चार मजदूर घायल
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है। उन्होंने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए।
बता दें कि लखनऊ को गोरखपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-28 पर आज सुबह एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से बस्ती से लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ तक में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर फ्लाईओवर के मलबे में दबने से चार मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। फिलहाल घटना की वजह पता नहीं चल सकी है।
बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए. pic.twitter.com/hX6fPQV2bD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2018
यह भी पढ़ें- बर्थडे का जश्न मनाने बाइक से निकले छात्र की फ्लाईओवर से गिरकर मौत