आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम में केशव मौर्य ने कहा कि जब से केंंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से गांव, गरीब, किसान, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गो के जीवन में खुशहाली का प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़ें- लाल किले से बोले पीएम, मक्खन नहीं हम पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं, जानें खास बातें
उप मुख्यमंत्री ने सीएम और पीएम के कार्यों की सराहना करते हुए आगे कहा कि प्रदेश समेत देशभर के गरीबों को सबसे बड़ा उपहार मोदी केयर के रूप में आयुष्मान भारत के माध्यम से आमजन को सुविधा देने का काम हुआ, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।
प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, समीर सिंह, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, सांसद अशोक बाजपेयी, राकेश त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, अनीता अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रशांत सिंह अटल, अखिलेश अवस्थी, मधु मिश्रा, जया शुक्ला, विनय शाही, डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय, सुधीर, पुष्पा सिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।