आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सनातन धर्म में विश्वकर्मा भगवान मात्र महापुरूष नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष देवता है। जिनका हर मंत्रोच्चार में उल्लेख होता है। देश पर जब भी संकट आया विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उस संकट से देश को उबारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ये बातें शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित की गयी ‘सामाजिक प्रतिनिधि बैठक’ में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कही।
वहीं आज विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में कुछ अवसरवादी दल सिर्फ सत्ता पाने के लिए न सिर्फ विश्वकर्मा समाज बल्कि पूरे पिछड़े वर्ग के लोगों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में कर रहें हैं, लेकिन मोदी और योगी सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का काम किया है।
सपा, बसपा व कांग्रेस की नैया डुबोने का आ गया वक्त: केशव मौर्या
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जब मोर्चा संभालता है और जिसके साथ खड़ा हो जाता है उसकी नैया पार करा देता है, उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस के साथ पिछड़ा वर्ग जब खड़ा हुआ उसकी नैया पार हो गयी पर अब उनकी नैया डुबोने का वक्त आ गया है, क्योंकि आज पिछड़ा वर्ग समझ चुका है कि सपा, बसपा व कांग्रेस उसका कल्याण नहीं कर सकती है।
‘मोदी जी की दूसरी पारी, पिछड़े वर्ग की जिम्मेदारी’
उप मुख्यमंत्री ने पीएम की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं पिछड़े वर्ग से आते है और उन्हें सभी वर्गो ने 2014 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया, अब 2019 के लिए एक बार फिर पिछड़ा वर्ग को नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए चट्टान की तरह खड़ा होना है। उन्होंने कहा कि 2014 में 73 सांसद यूपी से जीतकर गये थे, लेकिन 2019 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश से अपील की है कि इस बार कम से कम 74 सांसद बनाना है। इसलिए एक नारा मैं देता हूं कि मोदी जी की दूसरी पारी, पिछड़े वर्ग की जिम्मेदारी। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि गांव-गांव यह भी नारा गूंजना चाहिए कि पिछड़ा वर्ग का है संदेश सपा-बसपा व कांग्रेस मुक्त उत्तर प्रदेश।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सांसद राजेश वर्मा, पूर्व कुलपति पीसी पात्रान्ली, अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम बीएल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद, बुद्धलाल विश्वकर्मा, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हंसराज विश्वकर्मा, जगदीश पाचाल, ओमपाल पांचाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 12 ट्रक राहत सामग्री रवाना