आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कैलाश मानसरोवर भारत की धार्मिक भावना से जुड़ा है। उनका पौराणिक महत्व है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां तीर्थ यात्रा पर जाते हैं। मोदी सरकार को चीन से कैलाश मानसरोवर को भारत को सौंपने की मांग करनी चाहिए। ये बातें मंगलवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कही।
सपा अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता बेहद नाराज है। उपचुनावों के परिणामों से यह साबित हो चुका है। अगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को जनता को भटकाने का मौका नहीं देंगे। चुनाव किसान, रोजगार, सड़क और बिजली आदि जनहित के मुद्दों पर होगा। भाजपा को चुनाव को मैनेज नहीं करने दिया जाएगा। जनता वोट डालकर बता देगी कि वह किसकी सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने दिया इस्तीफ, कहा कभी-कभी वोट समझाने नहीं बहकाने से मिलता है
भाजपा सरकार को हटाकर नए पीएम चुनने का जनता ने बनाया मन
इतना ही नहीं आज भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने वाली राजनीति कर रही है। ईवीएम का भरोसा नहीं साथ ही साथ आरएसएस की चालों से बचना है। जनता भाजपा को हटाना चाहती है। अब जनता लोकसभा चुनाव का इंतजार है। जनता ने भाजपा को हटाने के साथ ही नए पीएम को चुनने का मन बना लिया है।
रिटॉयर्ड दारोगा की हत्या के लिए सरकार जिम्मेदार
साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा की हत्या के लिए सरकार जिम्मेदार है। एनकाउण्टर से सरकार डराना चाहती है। उसको लेकर सरकार कठघरे में है। ट्रेनों में लूट-डकैती पर सरकार सोती रही है। जेलों में हत्याएं हो रही है। निर्दोषों को झूठे केसो में फंसाया जा रहा है।
नौकरी मांगने पर नौजवानों पर बरसाई जाती है लाठियां
वहीं आज एक बार फिर युवाओं की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी की स्थिति विस्फोटक है। भाजपा सरकार के आंख-कान बंद है। सरकार नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहती है। नौकरी मांगने पर नौजवानों पर लाठियां बरसाई जाती है। भाजपा सरकार बंदरों तक को पकड़ नहीं पा रही है शायद अब मंत्र पढ़कर बंदर पकड़े जाएंगे। साथ ही इस सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया है।
मोदी-योगी सरकार का रिजल्ट जीरो
योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। 17 माह की राज्य सरकार और साढ़े चार साल की मोदी सरकार रिजल्ट कार्ड में जीरो है।
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द
बैठक के दौरान बिजनौर, गोरखपुर, गोंडा, लखीमपुर-खीरी के सपा नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, माता प्रसाद पाण्डेय, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, एसआरएस यादव तथा मध्य प्रदेश के नेता डॉ. सुनील भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों से मिलने के बाद अखिलेश ने योगी सरकार के सामने उठाई उनकी ये मांगें