आरयू वेब टीम।
राफेल डील को लेकर देश भर में चल रही बहस फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। दूसरी ओर सड़क से लेकर संसद और सोशल मीडिया से प्रेसवार्ता तक में राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री पर हमलावर कांग्रेस भी उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं दिख रही है। हाल ही में चौकीदार चोर है, जैसे बयान देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री को इशारों ही इशारों में उससे भी बड़ी बात कह दी है।
यह भी पढ़ें- राफेल डील: राहुल ने कहा चौकीदार चोर है, प्रधानमंत्री से मांगी सफाई
इस बार उन्होंने कमांडर इन थीफ यानि की चोरों का सरदार कहा है। इसके साथ ही आज राहुल ने सोशल मीडिया पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांद का एक वीडियो भी शेयर किया है। राहुल के इस हमले पर भाजपा किस तरह से पलटवार करती है ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें- राफेल डील पर जेटली का दावा नहीं हुई कोई गड़बड़ी, डील भी नहीं होगी कैंसिल
वहीं वीडियो में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कहते हुए देखे जा सकते है कि राफेल डील के लिए भारत सरकार ने अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम सुझाया था और उनके पास कोई विकल्प नहीं था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं था। भारत सरकार ने इस सेवा प्रदाता का नाम सुझाया था। इसके बाद दसॉल्ट ने अंबानी से बातचीत की।
ओलांद ने ये भी वीडियो में कहा कि हमने उस वार्ताकार को चुना जिसका नाम हमें भारत सरकार ने सुझाया था।’ वीडियो में पत्रकार फ्रांसीसी ‘मीडियापार्ट’ वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला दे रहा है जिसमें ओलांद के हवाले से बयान जारी किया गया था। वहीं इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने कहा है कि ‘यह कमांडर इन थीफ के बारे में दुखद सच है।
The sad truth about India's Commander in Thief. pic.twitter.com/USrxqlJTWe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2018