आरयू वेब टीम।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कई सवाल पूछे हैं। साथ ही राहुल ने आइएलएफएस के फुल फॉम को अलग ढ़ग से डिफाइन किया। राहुल ने कहा कि मोदीजी आपकी चहेती निजी कंपनी आईएलएफएस डूबने वाली है। आप एलआईसी का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हो क्यों।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने एक ट्वीट में कहा कि एलआईसी देश के भरोसे का चिन्ह है। एक-एक रुपया जोड़कर लोग एलआईसी की पॉलिसी लेते हैं। उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते हो? साथ ही राहुल गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं आपके लिए आईएलएफएस का मतलब आई लव फाइनेंशियल स्कैम तो नहीं?
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर्ज संकट में फंसी आईएलएफएस के पक्ष में खड़े होने का ऐलान किया है। एलआईसी ने कहा कि वह कंपनी को डूबने नहीं देगी और इसे बनाये रखने के लिए सभी विकल्पों पर विचार करेगी। आईएलएफएस में एलआईसी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।
मोदीजी, आपकी चहेती निजी कम्पनी ILFS डूबने वाली है। आप LIC का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हो।क्यों?
LIC देश के भरोसे का चिन्ह है। एक-एक रुपया जोड़कर लोग LIC की पॉलिसी लेते हैं। उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते हो?
कहीं आपके लिए ILFS का मतलब ‘I Love Financial Scams' तो नहीं?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2018
वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कर्ज के बोझ तले दबी इंफ्रास्ट्रक्चर लिजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) कंपनी को बचाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर दबाव डाल रही है। एलआईसी आईएलएंडएफएस में 25.34 प्रतिशत और एसबीआई 6.42 प्रतिशत की हिस्सेदार है।