RLD ने 12 पार्टियों के साथ किया गठबंधन, 403 सीटों पर उतारेगा प्रत्‍याशी

rld gatbandhan
गठबंधन की घोषणा करते विभिन्न पार्टियों के नेता। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा-कांग्रेस का गठबंधन भले ही अभी तक अधर में लटका है। दूसरी ओर दोनों के गठबंधन से बाहर होते ही राष्‍ट्रीय लोकलदल ने तेजी दिखाते हुए जनतादल यू0, राष्ट्रीय समानता दल समेत 12 राजनैतिक पार्टियों के साथ हुए अपने गठबंधन की आज शाम घोषणा भी कर दी।

घोषणा से पहले रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक कर गठबंधन की अंतिम तैयारियों को अमली जामा पहनाया। प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया कि हम लोग प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्‍याशी उतारेंगे।

सीटों को बंटवारे को लेकर यहां कोई विवाद नहीं है। जिस पार्टी के उम्‍मीदवार की स्थिति सबसे बेहतर होगी उसे सभी दल के नेता पूरे सहयोग के साथ वहां से लड़ाएंगे। यह समीकरण हम लोगों ने आपस में तय कर लिया है। अब चुनाव की तैयारी के लिए सभी को क्षेत्र में जुट जाने का निर्देश दिया गया है।

गठबंधन में यह पार्टियां हुई शामिल-

राष्‍ट्रीय लोकदल, जनता दल यू0, राष्ट्रीय समानता दल समेत राष्ट्रीय अपना दल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, जय हिन्द समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल, हमारी अपनी पार्टी, राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी, भारतीय वंचित समाज पार्टी, समतावादी रिपब्लिकन पार्टी, जनवादी पार्टी व इंकलाबी दल गठबंधन में शामिल हुई है।

रालोद के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्‍द्र नाथ त्रिवेदी ने बताया बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव वंश नारायण सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, सुधाकर पाण्डेय, अनिल दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर समेत डॉ. सुरेश यादव, आरिफ महमूद, महानगर अध्‍यक्ष महबूब आलम, मौलाना नजमुददीन कासमी, संतोष मिश्र, जगत नारायन मौर्या, यज्ञदत्त शुक्ल, चन्द्रबली यादव, किरन सिंह, बद्री सिंह पटेल, आरपी सिंह चौहान, सुरेश गुप्ता, ऊषा चौहान, ज्योति प्रकाश अग्रवाल रामआसरे विश्‍वकर्मा, रजनीकांत मिश्र, अब्दुल मोईद, अम्बुज पटेल, बीएल प्रेमी, भूपाल सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, भोलानाथ वर्मा, रविन्द्र सिंह पटेल, सुधीर किसान, आदित्य विक्रम सिंह, रमावती तिवारी, रामदीन भारती मौजूद रहे।