आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विदेशों से अवैध रूप से सोना लाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके इजाद करते रहते है। शनिवार को कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। दुबई से एयर इंडिया के विमान से पहुंचे एक तस्कर को सीमा शुल्क के अधिकारियों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। लखनऊ में ये सोना कहीं और नहीं, बल्कि कपड़ा प्रेस करने वाली इलेक्ट्रिक आयरन में भरकर लाया गया था।
बताया जा रहा है कि दुबई से लखनऊ पहुंची एयर इंडिया की फ्लॉइट की आज कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा, अधीक्षक अफी सिद्दीकी और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। तभी संदेह होने पर देवरिया निवासी यात्री शंभु चौहान की गहनता से जांच की गयी तो उसके द्वारा दुबई से लायी गयी लोहे की दो प्रेसों को खोलने पर उसमें एलिमेंट के आकार में 4.666 किलोग्राम सोना पाया गया।
तरकीब देख अचरज में पड़ गए अधिकारी
सोना को प्रेस में भरने की तरकीब देख अधिकारी भी एक बार अचरज में पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सोने की कुल कीमत एक करोड़ 51 लाख 64 हजार रुपए है। आगे की जानकारी के लिए शंभू चौहान से कस्टम की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री