आरयू वेब टीम।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे वहां का राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। सात दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना के नारायण पेट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और टीआरएस पर तुष्टीकरण कर आरोप लगाते हुए हमला बोला। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए टीआरएस व कांग्रेस को घेरा। कहा कि दोनों ही पार्टियां ओवैसी के कदमों में पड़ी हुई हैं।
रैली को संबोधित कर अमित शाह ने कहा कि केसीआर ने यहां के लोगों को चुनाव में धकेला है और यहां की जनता पर करोड़ों का खर्च थोपा है। यहां चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ मई में होते, लेकिन भाजपा के डर से केसीआर ने लोगों को चुनाव में धकेल दिया। शाह ने कहा कि मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? उनके ऐसा करने से यहां की जनता त्राही-त्राही कर रही है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा भंग, नई सरकार तक कार्यवाहक CM बने रहेंगे केसीआर
टीआरएस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष बोले कि इस पार्टी ने इतने साल शासन किया और यहां के स्वाभिमान को झुकाने का काम किया। राहुल गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि टीआरएस के अलावा एक और पार्टी है, जिसके मुखिया के आदेश पर सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख के गले लगने गये थे।
केसीआर पर वादाखिलाफी और जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि केसीआर की सरकार ने यहां के लोगों को अयुष्मान भारत योजना का लाभ भी नहीं लेने दिया। इस योजना से आपको पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में मिल जाता। तेलंगाना के स्वाभिमान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लिबरेशन डे का दिन ये लोग नहीं मनाते। मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो हर 17 सितंबर को तेलंगाना के प्रत्येक जिले में लिबरेशन डे मनाया जाएगा। ओवैसी के डर के कारण केसीआर सरकार ने लिबरेशन डे नहीं मनाया। तेलंगाना बनाने के लिए शहादत देने वालों की केसीआर को चिंता नहीं है। इसके साथ ही केसीआर ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो कोई दलित ही सीएम होगा, लेकिन वे खुद ही मुख्यमंत्री बन बैठे।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना: दर्शन कर लौट रहे लोगों की बस खाई में गिरी, सात बच्चों समेत 52 की मौत
आगे भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि टीआरएस और कांग्रेस दोनों ही तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। जहां केसीआर की पार्टी मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करती हैं जो संविधान सम्मत नहीं है तो वहीं कांग्रेस मस्जिदों और चर्च को मुफ्त बिजली देने की बात करती है।
यह भी पढ़ें- राहुल का सीएम पर हमला, पूछा उनके परिवार के लिए हुआ तेलंगाना का गठन