म्यांमार दौरे पर पहुंचे मोदी ने बहादुर शाह जफर की मजार पर चढ़ाएं फूल

मजार पर मोदी
बहादुर शाह जफर की मजार पर फूल चढ़ातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

इंटरनेशनल डेस्‍क। 

म्‍यांमार दौरे के तीसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां की कुछ प्रमुख ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व की जगहों पर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री बहादुर शाह जफर के मकबरे पहुंचे प्रधानमंत्री ने उनकी मजार पर अकीदत के फूल भी चढ़ाएं। पीएम ने हमेशा उनकी कट्टर छवि को जनता में पेश करने वाले विरोधियों को जवाब देते हुए बहादुर शाह जफर की मजार के साथ वाली अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

यह भी पढ़ें- साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी ने कहा गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं

अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे। विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने गद्दी से अपदस्थ कर उन्हें बर्मा के रंगून (म्यांमार का यंगून) भेज दिया था, जहां उनका निधन हुआ।

वहीं मोदी ने यंगून के प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर में मां काली के दर्शन भी किए। प्रधानमंत्री इससे पहले पगोडा यांगो के प्राचीन धार्मिक स्मारक श्वेडेगॉन पगोडा भी गए, जहां उन्होंने एक बोधि वृक्ष लगाया। ऐसी मान्यता है कि पगोडा में ज्ञान प्राप्त करने वाले बुद्ध के केश सहित चार अवशेष हैं। इसलिए इसे श्वेडेगॉन यानी चार अवशेषों के स्थल के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- स्‍वतंत्रता दिवस पर मदरसों के कार्यक्रमों की वीडियो और फोटोग्राफी कराएगी योगी सरकार

अपने दौरे के अंतिम दिन नरेंद्र मोदी यंगून के प्रसिद्ध बॉगयोक आंग सेन म्यूजियम भी पहुंचे। इस दौरान सू की भी उनके साथ थी। इसके बाद प्रधानमंत्री स्वदेश के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- लाल किले से बोले मोदी, गाली और गोली से नहीं गले लगाने से सुलझेगी कश्‍मीर की समस्‍या