आरयू वेब टीम।
बिहार के रिटायर्ड आइजी की बेटी ने शादी के एक दिन पहले रविवार को अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम डॉक्टर स्निग्धा और सेवानिवृत्त आइजी का नाम सुधांशु कुमार बताया जा रहा है।बिहार की राजधानी पटना में हुई इस घटना की खबर लगते ही पुलिस के साथ ही भारी संख्या में लोग मौके पहुंचे।युवती की शादी कल किशनगंज के जिलाधिकारी से होने वाली थी। युवती की शादी कल किशनगंज के जिलाधिकारी से होने वाली थी।
अपार्टमेंट में तैनात गार्ड ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब सात बजे एक कार उदयगिरि अपार्टमेंट में आकर रुकी। उस कार से एक लड़की उतरी और सीधे लिफ्ट की तरफ बढ़ी। गार्ड ने पूछा कि उसे किसके यहां जाना है तो उन्होंने 12वीं मंजिल पर रह रही एक महिला आइएएस अफसर का नाम बताया। जिसके बाद गार्ड ने उसे जाने दिया। साथ ही गार्ड ने यह भी बताया कि करीब 20-25 मिनट बाद कुछ गिरने की तेज आवाज आई, जिसके बाद पता चला कि वहीं लड़की छत से कूद गई है और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कार से स्निग्धा आई थी उसके ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि बोरिंग कैनाल रोड के दो और अपार्टमेंट में भी वह गई थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज तलाशने के बाद पुलिस ने पाया वह 13वीं मंजिल तक लिफ्ट से गई। इसके बाद वह सीढ़ियों से 14वीं मंजिल तक गई।
साथ ही फुटेज में उनके हाथ में एक स्टूल भी था, ताकि उसके जरिए वह छत की रेलिंग पर चढ़ सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सीन रीक्रिएट करने के लिए एक डमी को भी उसी जगह से गिराया जहां से स्निग्धा के कूदने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उदयगिरि पटना का सबसे ऊंचा रेसिडेंसियल अपार्टमेंट है।
बताया जा रहा है कि स्निग्धा की शादी सोमवार को पटना के एक पांच सितारा होटल में किशनगंज के डीएम महेद्र कुमार से होने वाली थी। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला ही लगता है, लेकिन अभी जांच की जा रही है।