कल से बदल जाएगी नर्सरी से इंटर तक के स्‍कूलों की टाइमिंग, DM ने जारी किया आदेश

स्‍कूलों की टाइमिंग
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लगातार गिरते पारे और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए बुधवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने स्‍कूलों की टाइमिंग बदलने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार प्राइमरी से लेकर 12 तक के विद्यालय 13 दिसंबर (कल) से सुबह नौ बजे से खुलेंगे। ये आदेश जिलाधिकारी के अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर लगाम कसने को विधानसभा में पास हुआ विधेयक, जानें कितना मिलेगा फायदा

स्‍कूली मासूम व उनके घरवालों को राहत देने वाला ये आदेश यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आइसीएसई समेत अन्‍य सभी बोर्ड के लखनऊ के स्‍कूलों पर लागू होगा। डीएम द्वारा स्‍कूल आने का समय कम करने के अगले आदेश से पहले अब बच्‍चों को नौ बजे ही स्‍कूल बुलाया जा सकेगा। ऐसा नहीं करने वाले स्‍कूलों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच DM का आदेश, 30 जून तक बन रहेंगे 12वीं तक के सभी स्‍कूल, मनमानी पर होगी कार्रवाई

वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने विद्यालयों को इस आदेश का पालन करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है।