आरयू वेब टीम।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के फैसले आने के बाद जहां कांग्रेस मध्य प्रदेश राजस्थान व छत्तीसगढ़ में सीएम का नाम घोषित करने के लिए दिमाग लगा रही है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार की दोपहर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही लगातार बतौर मुख्यमंत्री उनका दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया।
केसीआर के नाम से लोगों में लोकप्रिय चंद्रशेखर राव को राजभवन में आज दोपहर आयोजित एक समारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले टीआरएस प्रमुख ने कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल में सभी वर्गो को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करेंगे। राज्य में संवैधानिक व्यवस्था के तहत मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 सदस्य हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा भंग, नई सरकार तक कार्यवाहक CM बने रहेंगे केसीआर
बता दें कि राव को विधायक दल का नेता चुन कर दूसरी बार उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ किया गया। नव निर्वाचित विधायक यहां टीआरएस मुख्यालय-तेलंगाना भवन में एकत्रित हुए और सर्वसम्मति से फैसला किया।
सात दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर जीत हासिल की। राव ने सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से 58,290 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
दो तिहाई बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी करने वाली टीआरएस के खाते में राज्य के कुल मतों का 46.9 प्रतिशत वोट आया था। टीआरएस को मिला वोट प्रतिशत 2014 में अविभाजित आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में मिले मतों से करीब 13 प्रतिशत अधिक है। के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली टीआरएस ने राज्य में 88 सीटों पर जीत हासिल की है और इसने कांग्रेस-तेदेपा के नेतृत्व वाले ‘पीपुल्स फ्रंट’ की चुनौती को ध्वस्त कर दिया है। इस गठबंधन में टीजेएस और भाकपा भी शामिल थी।