आरयू वेब टीम।
मुंबई के अंधेरी स्थित एक सरकारी कामगार अस्पताल में लगी आग में जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर आठ हो गयी। इसमें पांच महीने की एक मासूम बच्ची भी शामिल है।
बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया हादसे में झुलसे और घायल 176 लोगों का इलाज फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इनमें दमकल विभाग के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं। घायलों में करीब दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, इसको देखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा होने का अंदेशा है। वहीं हादसे की चपेट में आए 26 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
मृतक के परिजनों को दस-दस व घायलों को दो-दो लाख मिलेगा मुआवजा
हादसे के बाद केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा मामूली रूप से घायल लोगों को सरकार एक-एक लाख रुपए बतौर मुआवजे के तौर पर देगी।
आग से निपटने की नहीं थी समुचित व्यवस्था
वहीं दमकल विभाग ने कामगार अस्पताल में आग से निपटने की समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात कही है। अधिकारी के अनुसार उन्होंने कुछ दिन पहले ही अस्पताल का दौरा किया था और वहां आग से निपटने की व्यवस्था सही नहीं देखे उसे ठीक करने को अस्पताल प्रबंधन को कहा था।
यह भी पढ़ें- चारबाग के दो होटलों में लगी भीषण आग, मासूम समेत छह की मौत, कई झुलसे, देखें वीडियो
अस्पताल में हादसे के दौरान घायल एक महिला मरीज ने मीडिया को बताया कि वह कल ही अस्पताल में भर्ती हुई थी। चौथी मंजिल पर भर्ती महिला का आज ऑपरेशन होने वाला था। महिला के बेटे दीपक ने पत्रकारों से कहा कि मां अस्पताल की चौथी मंजिल पर थी, अचानक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, हर कोई अपनी जान बचाकर भाग रहा था, तभी अस्पताल की चौथी मंजिल पर धुआं भरने लगा था। सांस लेने में तकलीफ होने लगी लोगों ने खिड़की के शीशे को तोड़ दिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से उनको उतारकर कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 11 महिलाओं समेत 14 की मौत
बताते चलें कि अंधेरी स्थित ईएसआइसी के कामगार अस्पताल में सोमवार की शाम आग लग गयी थी। पांच मंजिला इमारत में चल रहे अस्पताल से फॉयर ब्रिगेड के जवानों ने सैकड़ों मरीज, स्टॉफ और डॉक्टरों को बाहर निकाला था। आग लगने के बाद कई लोग जान बचाने के लिए अस्पताल की दूसरी और तीसरे मंजिल से कूद गए थे, जबकि बड़ी संख्या में लोग झुलसने से घायल हुए थे। इस हादसे में छह लोगों की कल ही मौत हो गयी थी, जबकि दो ने आज भोर में दम तोड़ दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- KGMU: ट्रामा सेंटर में भीषण आग, दूधमुहे समेत छह की मौत
#UPDATE: Death toll rises to 8 in the fire that broke out in ESIC Kamgar Hospital in Andheri, Mumbai yesterday. (Earlier visuals) #Maharashtra pic.twitter.com/rcThaqgHr8
— ANI (@ANI) December 18, 2018