आरयू संवाददाता,
भदोही। कालीन के लिए जानी जाने वाली नगरी भदोही में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बच्चों से भरी एक स्कूली वैन में सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। हादसे में दर्जनभर से ज्यादा बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से तीन बच्चों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की वैन आज सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जैसी ही वह कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव के समीप पहुंचे तभी वैन में धमाके के साथ आग लग गई। स्कूल वैन में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। आग लगने से वैन में सवार लगभग सभी बच्चे बुरी तरह झुलस गए। आग लगने के बाद ड्राइवर वैन का गेट लॉक छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- खड़ी डंपर में घुसी स्कूली वैन, ड्राइवर समेत पांच मासूम घायल, नशेड़ी चालक ने लगा रखा था ईयरफोन
तेज धमाके और बच्चों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायल बच्चों को महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया। घटना की जानकारी लगते ही बच्चों के अभिभावक व पुलिस के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आयी स्कूली वैन, 13 मासूमों की मौत, ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन
वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। अपने मासूम को इस हालत में देश आक्रोशित अभिभावक स्कूल संचालक व वैन चालक सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि नियम कानून को ताक पर रखकर चालक रसोई गैस सिलेंडर लगाकर वैन चला रहा था। वहीं जिला अस्पताल में घायल स्कूली बच्चों के अभिभावकों सहित काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना था। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटने के साथ ही वैन चालक की तलाश कर रही है।