आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आइआइएम रोड पर सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन चालक की बड़ी लापरवाही के चलते खड़ी डंपर में जा घुसी। हादसे में चालक समेत वैन में सवार पांच बच्चे भी घायल हो गए। हादसे के समय वैन चालक न सिर्फ कान में ईयरफोन लगाए था, बल्कि उसके नशे में होने की बात सामने आयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों चालक की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि डीपीएस की वैन (संख्या यूपी 32 ईएन 8182) से पांच बच्चों को लेकर चालक बृजमोहन दुबग्गा की ओर से आ रहा था। तभी आइआइएम रोड पर खड़ी डंपर में वह वैन लेकर पीछे से जा घुसा। रफ्तार तेज होने के चलते वैन के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें- स्कूली वैन की टक्कर से बुलेट सवार सगे भाईयों की मौत, परिजनों में कोहराम
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायल मासूमों को बाहर निकाला। जबकि मौके पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने वैन सीट पर फंसे चालक को बाहर निकालने के साथ ही सभी को अस्पताल पहुंचाया।
इंस्पेक्टर के अनुसार बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आने के चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी, जबकि चालक की हालत ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बतायी जाती है।
घटना के बाद फिर सामने आयी स्कूल, पुलिस व आरटीओ की लापरवही
घटना में भले ही मासूमों को गंभीर रूप से नहीं घायल होने की बात कही जा रहा है, लेकिन इससे घटना से एक बार फिर साफ हो गया कि स्कूल जाने वाले मासूमों की सुरक्षा को लेकर स्कूल के साथ ही आरटीओ और पुलिस विभाग बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
घटना के बाद लोगों का कहना था कि नशा करने वाले चालक से बच्चों की जान जोखिम में डलवाकर उन्हें स्कूल पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल की ओर से कैसे दी गयी, जबकि सुबह चेकिंग अभियान चलाने का दम भरने वाला आरटीओ और पुलिस विभाग ड्राइवर के कान में ईयरफोन लगाकर वैन चलाने के बाद भी उसे नहीं पकड़ सका।
यह भी पढ़ें- प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए SC ने उठाया ये कदम