आरयू वेब टीम।
करीब तीन साल पहले दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई कथित देश विरोधी नारेबाजी की जांच के बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट सेक्शन-124 ए,323,465,471,143,149,147,120बी के तहत पेश की गई है। चार्जशीट में दस आरोपित बनाए हैं।
पटियाला हाऊस कोर्ट में दाखिल 12 सौ पन्नों की इस चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राईए रसूल, बशीर भट और बशारत के नाम शामिल हैं। अब कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर मंगलवार को फैसला करेगा। तीन साल बाद दाखिल हुए इस चार्जशीट में कहा गया है कि जेएनयू में देश विरोधी नारे सात कश्मीरी छात्रों ने लगाए थे।
यह भी पढ़ें- JNU छात्र उमर खालिद पर दिल्ली कॉस्टीट्यूशन क्लब के बाहर चली गोली
इसमें कहा गया है कि उमर खालिद इन सभी आरोपितों के संपर्क में था और उसे कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में भी बुलाया गया था। साथ ही चार्जशीट में कॉलम 12 में 36 आरोपितों का नाम है। इनमें छात्रसंघ की नेता शेहला रशीद और सीपीआइ सांसद डी राजा की बेटी अपराजिता राजा का भी नाम है। वहीं मामले में कन्हैया कुमार के खिलाफ नारे लगाने का कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन पर नारे लगाने वालों का समर्थन करने का आरोप है।
कन्हैया ने कसा तंज, 15 लाख, रोजगार और अच्छे दिन…
वही चार्जशीट दाखिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने इसे नरेंद्र मोदी के चुनावी वादों से जोड़कर तंज कस है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा कि मोदी जी से हमने 15 लाख, रोजगार और अच्छे दिन मांगे थे, देश के अच्छे दिन आए न आए कम से कम चुनाव से पहले हमारे खिलाफ चार्जशीट तो आई है। अगर यह खबर सही है तो मोदी जी और उनकी पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद।
सभाओं में ताली पीटकर सबको देशद्रोही घोषित करेंगे मोदी जी: आप सांसद
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी पुलिस द्वारा अब चार्जशीट किए जाने पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने आज कहा कि इतने चर्चित जेएनयू कांड की चार्जशीट दाखिल करने में मोदी पुलिस को तीन साल लग गये, चुनाव से पहले अपने आका को खुश करने के लिये, मोदी विरोधियों को फंसाने में एक्स्पर्ट पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया। अब सभी सभाओं में ताली पीटकर सबको देशद्रोही घोषित करेंगे मोदी जी।
ये था मामला-
मालूम हो कि कन्हैया समेत अन्य छात्र नेताओं पर दिल्ली स्थित जेएनयू परिसर में संसद हमले का दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के विरोध में कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप है। साथ ही, इन पर कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा था कि यह मामला काफी पेचीदा है और इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई राज्यों का दौरा कर जांच की है।
यह भी पढ़ें- लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे कन्हैया कुमार पर ABVP कार्यकर्ताओं का हमला, देखें वीडियो
मोदी जी से हमने 15 लाख, रोज़गार और अच्छे दिन माँगे थे, देश के अच्छे दिन आए न आए कम से कम चुनाव से पहले हमारे ख़िलाफ़ चार्जशीट तो आई है। अगर यह ख़बर सही है तो मोदी जी और उनकी पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 14, 2019