आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चोर, बदमाश और टप्पेबाजों पर नकेल कसने के लिए सूबे की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने गुरुवार को एक सराहनीय पहल की है। अब पुलिस चोर-टप्पेबाजों को पकड़वाने वाली जनता को भी ईनाम देगी। साथ ही उसकी पहचान भी किसी को पता नहीं चल सकेगी।
अब अगर आप लखनऊ में कहीं भी चोरी या टप्पेबाजी की घटना या फिर चोर व टप्पेबाज को देखें तो इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस की ओर से जारी किए गए नंबर पर दे सकते हैं। आप की थोड़ी सी जागरूकता से हो सकता है कि वो चोर या बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच जाए, जिसका अगला शिकार आप या फिर आपका कोई अपना बनने वाला था।
एंटी क्राइम हेल्पलाइन के इस नंबर पर दे सकते हैं जानकारी
लखनऊ में इस पहल को शुरू करने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार पुलिस सुरक्षित समाज के लिए प्रयास कर रही है, इसमें अगर जनता का थोड़ा सा सहयोग मिल जाए तो बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कई बार लोग किसी की शिकायत करना भी चाहते हैं, लेकिन पहचान खुलने के डर से ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब उनके लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर (7839861314) जारी किया गया है। इसपर जनता बिना डरे सीधे कॉल कर या फिर व्हाट्सएप कर भी चोर-टप्पेबाजों की जानकारी पुलिस को दे सकती है।
सूचना मिलने पर पुलिस न सिर्फ उसपर तेजी से कार्रवाई करेगी, बल्कि जानकारी देने वाले नागरिक की पहचान भी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने वाले को सम्मानस्वरूप उचित धनराशि देकर उसका आभार भी जताया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान
अपने मातहतों को भी ईनाम देंगे एसएसपी
इसके अलावा लापरवाही, संवेदनहीनता और रिश्वतखोरी जैसे मामलों में अपने मातहतों पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए अलग ही पहचान बना चुके एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज मातहतों को ईनाम और प्रशस्ति पत्र देने की भी बात मीडिया से कही है। एसएसपी के अनुसार चोर व टप्पेबाजों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को भी वो खुद एक हजार रुपए के नकद ईनाम के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
यह भी पढ़ें- वीसी साहब! अवैध निर्माण के लिए सिर्फ जनता नहीं है जिम्मेदार
बताते चलें कि इससे पहले भी एसएसपी कलानिधि नैथानी जनहित, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने व पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए कई सार्थक प्रयोग कर चुकें हैं, जिनमें से अधिकतर में एसएसपी को सफलता भी मिली है।