आरयू वेब टीम।
नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राहुल गांधी को पहली कतार में बैठे नजर आए हैं। पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उन्हें ढेरों गुमनाम चेहरों के बीचे पीछे बैठने की जगह दी गयी थी। जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि पिछली बार की गलती को सुधारते हुए आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बैठने का पहली ही कतार में प्रबंध किया गया था। राहुल पहली पंक्ति में न सिर्फ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बगल में आज बैठे नजर आएं, बल्कि दोनों आपस में बातचीत भी कर रहे थे। दूसरी ओर आज राहुल गांधी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2019: राजपथ पर दिखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक धरोहर की झलक
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को भी इस बार पहली पंक्ति के ठीक पीछे दूसरी लाइन में बैठने की जगह दी गयी थी। पिछले साल गुलाम नबी आजाद को भी छठी पंक्ति में राहुल के बगल में बैठे हुए कैमरे में कैद किया गया था।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस में गुमनाम चेहरों के पीछे छठी लाइन में नजर आएं राहुल तो कांग्रेस ने इसे बताया मोदी सरकार की ओछी राजनीत
सोनिया को पहली कतार मेें बैठने के लिए दी जाती थी जगह
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया गया था। इसके बाद भी राहुल को छठी पंक्ति में बैठाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए इसे मोदी सरकार की ओछी राजनीत तक कह डाला था। वहीं उनसे पहले सोनिया गांधी को पहली कतार मेें बैठने के लिए जगह दी जाती थी, जबकि इस मामले पर विवाद उठने के बाद भाजपा ने कहा था कि पिछली केंद्र सरकार में तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को वीआइपी सीट तक नहीं दी जाती थी।