आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पुलिस और प्रशासनिक विभाग के आइएएस और आइपीएस अफसरों ने रविवार को अपना अलग ही जौहर दिखाया। मौका था आइएएस वीक के तहत राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट मैच का। मैत्रीपूर्ण माहौल में खेले गए इस मैच को ‘मैन ऑफ द मैच’ गौरांग राठी के शानदार प्रदर्शन के दम पर आइएएस इलेवन ने आइपीएस इलेवन को 62 रनों से हराकर जीत लिया।
लंबे समय बाद उलटफेर करते हुए आज मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की टीम ने डीजीपी ओपी सिंह की कप्तानी वाली आइपीएस अफसरों की क्रिकेट टीम को मात देकर मैच अपने नाम किया। मैच के दौरान अधिकारियों और उनके परिजनों ने दर्शकों की भूमिका निभाते हुए अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करते हुए जमकर आनंद उठाया।
इस रोमांचक मैच के दौरान ऐसा भी पल आया, जब डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने एक दूसरे के सामने बैटिंग और बॉलिंग भी की। इस दौरान हर किसी की निगांह इन्हीं दो प्लेयर पर जमी रही।
यह भी पढ़ें- बेहतरीन पुलिस अफसर ही नहीं अच्छे गायक भी है UP के नए DGP, देखें वीडियो
वहीं कहा जा रहा है कि आज आइएएस इलेवन की टीम ने 15 साल का रिकार्ड तोड़ा है। इससे पहले आइएएस इलेवन ने 2004 में आइपीएस इलेवन पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से लगातार आइएएस वीक के तहत खेले जाने वाले इस मैच को आइएएस इलेवन की टीम गंवाती आ रही थी, लेकिन आज इस सिलसिले को गौरांग राठी ने धुंआधार बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी कर तोड़ दिया।
वहीं रविवार की सुबह शुरू हुए मैच में आइएएस इलेवन के कप्तान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनकी टीम की जीत के साथ सही भी साबित हुआ।
यह भी पढ़ें- पुलिस वीक की शुरूआत में बोले DGP जनता के साथ अच्छा हो पुलिस का व्यवहार, देखें तस्वीरें
टीम ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें टीम के विस्फोटक बल्लेबाज साबित हुए गौरांग राठी ने आठ चौकों के अलावा दो आसमानी छक्के की बदौलत मात्र 36 गेंदों पर नाबाद 69 रन कूट डाले।
इसके अलावा रविंद्र मांडेर ने भी एक चौके और दो छक्के की मदद से 40 गेंद में 45 रनों की सधी हुई पारी खेली। वहीं अनुराग यादव ने तीन चौकों के साथ 30 गेंद में 18 रनों का योग्दान दिया, जबकि भुवनेश कुमार ने एक चौके की मदद से सात रनों का योगदान दिया। वहीं आइपीएस इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव सुमन और शैलेश पांडे ने एक-एक विकेट चटकाए।
20 ओवरों में 161 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी आइपीएस इलेवन की पूरी टीम आइएएस अफसरों की गेंदबाजी के सामने 18 ओवरों में मात्र 98 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी।
यह भी पढ़ें- अनुराग की मौत के बाद सामने आया दिल को झकझोर देने वाला VIDEO, जरूर देखें
आइएएस इलेवन की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए दीपक मीणा ने चार ओवर में मात्र सात रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए गौरांग राठी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा आलोक यादव, रविंद्र और गौरव ने एक-एक विकेट हासिल किए।
आइएएस इलेवन की गेंदबाजी के सामने आइपीएस इलेवन के संजीव त्यागी ने बल्लेबाजी करते हुए 21, अभिषेक यादव ने 20, अशोक मीणा ने आठ, सुमन ने सात, सलमान ताज ने पांच व रोहन ने चार रनों का योग्दान दिया, जो उनकी टीम की हार टालने में नकाफी रहा।