आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश केे कई जिलों में मौसम ने करवट लेकर एक बार फिर ठंड और गलन बढ़ा दी है। राजधानी लखनऊ में भी बुधवार सुबह बारिश होने से गलन बढ़ गई है। वहीं दिन में भी बारिश के साथ बादलों की आवाजाही रही।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पूरे प्रदेश में अगले दो दिन बदली और बारिश का मौसम बना रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओले भी पडऩे की संभावना है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उत्तराखंड में 27 जुलाई तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में ये बदलाव जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना है, जिसके चलते राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
हल्की बारिश गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए लाभकारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में हल्की से औसत वर्षा की संभावना है। यदि हल्की बारिश हुई तो गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए लाभकारी होगा, लेकिन अगर तेज बारिश हुई तो दलहन व तिलहन सहित गेहूं को भी नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में आफत बनी बारिश ने खोली सरकारी विभागों की पोल, तस्वीरों में देखें असर
यहां बताते चलें कि कोहरे के कारण चौधरी चरण सिंह से उड़ान भरने वाले विमानों का संचालन बिगड़ा रहा। बीते सोमवार को कई विमान अपने निर्धारित समय से विलंब से लखनऊ पहुंचे। अधिकांश विमान अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे विलंब से लखनऊ पहुंचे। हर बार की तरह इस बार भी कोहरे में विमानों का शेड्यूल में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है।