आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को कमतर आंकने वालों को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने साफ तौर पर आगाह कर दिया है। बुधवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर पूर्वी यूपी की नवनियुक्त प्रभारी प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि अगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी में पूरी जी जान से लड़ेगी।
अपने पार्टी के नताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रियंका ने मीडिया से कहा कि कहा कि राहुल जी ने हमें लक्ष्य दिया है एक ऐसी राजनीति का हम यहां पर निर्माण करें जिसमें सबकी भागीदारी हो।
यह भी पढ़ें- प्रियंका-राहुल के वेलकम के लिए लखनऊ की सड़कों पर उमड़ा समर्थकों का सैलाब, लगाएं नारें आ गई बदलाव की आंधी…
प्रियंका आगे बोलीं कहा कि उस राजनीत में हर वर्ग हों, सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व हो और उसी के प्रति हमारी कोशिश भी है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आगे बढ़कर हम इस काम को मजबूती से करें और 2019 की लड़ाई हम पूरी जी जान से लड़ेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का फैसला लेने वाले महान दल के संस्थापक केशव देव मौर्या का भी प्रियंका गांधी ने स्वागत किया।
प्रगति के साथ यूपी का भविष्य रहे सुरक्षित: ज्योतिरादित्य
वहीं इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के विकास, प्रगति एवं समन्वय, राष्ट्रीय विकास एवं प्रगति के साथ-साथ यूपी का भविष्य सुरक्षित रहे, हर क्षेत्र का विकास हो, यही राहुल जी, प्रियंका जी और सोनिया जी की सोच है।
यह भी पढ़ें- 16 घंटे लगातार बैठक कर जानें मोदी और राहुल के बारे में क्या बोली प्रियंका
इसी के साथ एक ऐसी सरकार पहले केंद्र और फिर यूपी में स्थापित की जाएगी जो आम जनता और गरीबों की सेवा करते हुए देश व प्रदेश का विकास करे। इसी सोच के साथ मिलकर हमारे साथ महान दल इस संग्राम में काम करेगा। केशव देव मौर्य ने कांग्रेस के साथ मिलकर इस रास्ते पर अग्रसर होने का निर्णय लिया है। कांग्रेस और जनता की ओर से हम उनका स्वागत करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया समेत कांग्रेस के कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहें।