आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी में पार्टी को जीत दिलाने व मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी पूरी शिद्दत से जुट गई है। जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार से प्रियंका गांधी ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार को लेकर बैठक कर जरुरी जानकारी जुटाई। करीब 16 घंटे चली यह बैठक आज सुबह 5:30 बजे खत्म हुई।
यह भी पढ़ें- राहुल का ऐलान यूपी में कमजोर नहीं रहेगी कांग्रेस, यहां सरकार बनाना प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिम्मेदारी
बैठक के दौरान जहां प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर की जमीनी हकीकत जानी, वहीं उससे जुड़े कई आसान, लेकिन बेहद अहम सावालों के जरिए उन्हें चौंकाया और चकराया भी।
बुधवार की तड़के बैठक खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक को लेकर मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। साथ ही यह भी कहा कि ‘मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। देख रही हूं कि क्या-क्या जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सुझाव भी ले रही हूं कि उनके हिसाब से हमें चुनाव में जीत के लिए क्या करना चाहिए?’
यह भी पढ़ें- प्रियंका-राहुल के वेलकम के लिए लखनऊ की सड़कों पर उमड़ा समर्थकों का सैलाब, लगाएं नारें आ गई बदलाव की आंधी…
वहीं पीएम मोदी से मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं है, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टक्कर देंगे। राहुल लड़ तो रहे हैं, जबकि पति रॉबर्ट वाड्रा से चल रही ईडी की पूछताछ पर किए गए सवाल का बडे़ ही सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि ये सब चलता रहेगा, मैं अपना काम कर रही हूं।
बता दें कि जयपुर से लखनऊ लौटने के बाद मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बैठक बुधवार सुबह 5:30 बजे खत्म हुई। इस दौरान प्रियंका ने अलग-अलग आठ लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इनमें अमेठी और रायबरेली सीट शामिल है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका के कांग्रेस में शामिल होने की खुशी में लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, लगाएं इंदिरा इज बैक के नारे
प्रियंका आज दोपहर से एक बार फिर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे जरूरी जानकारी जुटाने के साथ ही निर्देश भी देंगी। आज उम्मीद है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी जानकारियों के साथ ही प्रियंका गांधी की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।