आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विभूति खण्ड इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार क्रेन ने साल भर की मासूम बच्ची समेत उसकी मां की कुचलकर जान ले ली। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने क्रेन चालक को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के समय वीडियो देखते हुए चालक क्रेन चला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर विभूति खण्ड ने बताया कि मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के विस्फी थाना क्षेत्र निवासी दिगंबर कुमार विभूति खंड क्षेत्र के गुलाम हुसैन पुरवा की झोपड़पट्टी में परिवार के साथ रहता है।
पेशे से ई- रिक्शाचलाक दिगंबर की पत्नी सुनैना देवी (26) आज सुबह अपनी करीब साल भर की बेटी मनीषा के साथ घर के पास में स्थित मारूति के शोरूम के पास डिवाइडर पर बैठी थी। तभी मनीषा मां की गोदी से उतरकर खेलते हुए सड़क पर पहुंची गयी। इसी बीच सामने से क्रेन आती देख सुनैना ने भागकर बच्ची को गोद में उठा लिया। हालांकि क्रेन की रफ्तार तेज होने और ड्राइवर के ब्रेक नहीं लगाने के चलते मां-बेटी क्रेन के पहिए के नीचे आ गयीं। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- अलीगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाप बेटों समेत चार की मौत
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया। वहीं घटना के बाद भाग रहे सीतापुर निवासी क्रेन चालक शशिकांत को लोगों ने पकड़कर पीटने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि घटना के समय ड्राइवर कान में इयर फोन लगाकर मोबाइल पर वीडियो भी देख रहा था, जिसके चलते उसने समय रहते ब्रेक नहीं लगाई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन समेत चालक को हिरासत में लेते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: तेल लदे ट्रक की ट्रेलर से भिड़त, भाई के सामने ही जिंदा जल गया ट्रक में फंसा 19 साल का ड्राइवर
एएसपी नार्थ ने बताया कि दिगंबर कुमार की तहरीर पर चालक शशिकांत के खिलाफ विभूति खण्ड कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए क्रेन भी सीज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।