आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तीन बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं। केंद्र सरकार में पेट्रोलियम, रेल सहित अन्य महत्वूपर्ण मंत्रालयों के कार्यों के निर्वहन के साथ-साथ उनके पास भाजपा के विधायक एवं सांसदों को प्रशिक्षण देने के प्रकोष्ठ का भी काम था।
ये बातें रविवार को यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार के विधि एवं न्याय, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत और राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक के विभागों के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों की कार्यवृत्त पुस्तिका ‘स्वस्ति मार्ग’ का गोमतीनगर स्थित एक होटल में विमोचन करने के बाद कही।
यह भी पढ़ें- योगी ने किया “गोमती नदी सफाई महाअभियान” का शुभारंभ, फावड़ा उठाकर की सफाई
राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि ब्रजेश पाठक ने अपने कार्यों की जानकारी हेतु कार्यवृत्त पेश किया है जो अनुकरणीय है। इसके अध्ययन से पता चलता है कि वे अत्यंत सक्रिय नेता है।
साथ ही राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि मंत्रियों को अपने विभागों सहित विधायक के रूप में अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों की भी जानकारी कार्यवृत्त में देनी चाहिए। जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं। सरकार एवं मंत्रियों को अपने द्वारा किये गये कार्यों को जनता के समक्ष कार्यवृत्त के रूप में प्रकाशन करना चाहिए। इससे जनता को आपके कार्यों की जानकारी होती है। राज्यपाल ने कहा कि कार्यवृत्त का प्रकाशन हर साल करना चाहिए।
कार्य करते हुये करें सबका सम्मान
वहीं ब्रजेश पाठक ने अपने कार्यवृत्त पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सरकार गठन से अब तक किये गये कार्यों को जनता के समक्ष कार्यवृत्त पुस्तिका ‘स्वस्ति मार्ग’ के रूप में प्रस्तुत किया गया है। राज्यपाल हमारे अभिभावक एवं मार्गदर्शक हैं। सरकार गठन के बाद पहली मुलाकात में राज्यपाल ने कहा था कि जनप्रतिनिधि के रूप में शुचिता से कार्य करते हुये सबका सम्मान करें, आने वाले आगंतुकों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें- LDA की जनता अदालत में आएं 64 फरियादी, सबको मिला आश्वासन
इस अवसर पर ब्रजेश पाठक सहित उनकी पत्नी नम्रता पाठक, पुत्री व अन्य परिजनों के अलावा चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह, हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल, भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पद्मश्री सुनील योगी समेत तमाम लोग मौजूद रहें।