आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में तेजी दिखाना शुरू कर दी है। बीते आठ मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी समाजवादी पार्टी ने मंगलवार की शाम अपने दो अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की दो लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेगें मुलायम, इन उम्मीदवारों के नाम भी हुए फाइनल
सपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए रामजी लाल सुमन को हाथरस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व राजेंद्र एस विंद को मिर्जापुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है। सपा की तेजी को देखते हुए समझा जा रहा है कि दो से तीन दिन के अंदर वो अपने बचे सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: यूपी में सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर ठोकेगी ताल, जानें किस जिले से कौन सी पार्टी का होगा उम्मीदवार
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 12, 2019