रालोद ने कहा, विकास का मुद्दा छोड़कर लोकसभा चुनाव में राष्‍ट्रवाद का झूठा मुखौटा लगाए है भाजपा

मसूद अहमद
डॉ. मसूद अहमद। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक दलों ने विरोधियों पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव को विकास के मुद्दों से भटाकर खुद को राष्‍ट्रवादी साबित कर वोट हासिल करना चाहती है।

रालोद के उत्‍तर प्रदेश के अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने आज अपने एक बयान में कहा कि देश के विकास के नाम पर थोथा प्रलाप करने वाली भाजपा अब लोकसभा चुनाव में विकास का मुददा छोड़कर राष्ट्रवाद का झूठा मुखौटा लगाकर जनता को बहकाने का काम कर रही है। मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जिन कर्णधारों ने देश को अपनी नीतियों के फलस्वरूप दस साल पीछे ढकेल दिया हो वहीं लोग छदमवेश धारण करके राष्ट्रवादी बनने का असफल प्रसास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नहीं सपा-बसपा के साथ चुनाव लड़ेगी रालोद: जयंत चौधरी

वही केंद्र सरकार के पूरे कार्यकाल में देश की सीमा पर शहीद होने और प्रधानमंत्री के विदेश दौरों का जिक्र करते हुए मसूद अहमद ने कहा कि पांच साल तक सीमा पर धीरे-धीरे करके हजारों जवान शहीद होते रहे और देश के स्वयंभू कर्णधार कहलाने  वाले लोग देश का हजारों करोड रूपया बर्बाद कर विदेश घूमते रहे। प्रदेश अध्‍यक्ष ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि इस बीच राष्‍ट्रवाद का छूठा मुखौटा लगाने वालें की ये देषभक्ति पांच सालों तक कहां सोती रही।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा

अंत में मसूद अहमद ने मीडिया के सामने अपना तर्क रखते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जिन घोषणाओं पर वोट ले कर भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाई उनमें से एक भी घोषणा पर अमल नहीं हो सका। अयोध्या के राम मंदिर से लेकर निर्मल गंगा परियोजना के साथ-साथ हर साल दो करोड़ नौकरियां देने, विदेशों से कालाधन 100 दिन में वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख भेजने के नारे और प्रलोभन धरे के धरे रह गये और अब सपा-बसपा व रालोद के गठबंधन से हार होती देख भाजपा ने राष्ट्रवाद की शरण लेना प्रारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा गठबंधन में RLD शामिल, इन तीन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, अखिलेश ने कहा यूपी में हुआ बहुत मजबूत महासंगम

गठबंधन के बारे में मसूद अहमद ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन की अप्रत्याशित विजय होगी, क्योंकि यूपी में विगत चार उपचुनावों में गठबंधन ने भाजपा के बड़े-बड़े किले ध्वस्त कर दिये हैं, और जनता ने आगे भी चौधरी चरण सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर व डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वालों के पक्ष में मतदान कर भाजपा को सत्‍ता से बाहर करने को संकल्‍प कर लिया है।