अखिलेश ने कहा 2019 में ही करा लो यूपी का चुनाव, हम तैयार

अनुपूरक बजट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने एक बार फिर 2019 के चुनाव को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले दोनों उपचुनाव के परिणामों से जनता ने बड़ा संदेश दिया है। साथ ही उन्‍होंने विधायक नईमुल हसन व कैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन का पार्टी ऑफिस में स्वागत कर जीत की बधाई दीं।

बुधवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्‍यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान योगी सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ फार्मूला बनाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव अच्छी बात है। हम तो कहते हैं कि आधार और टेक्नोलॉजी से भी वोटर लिस्ट से जोड़ दें। उन्होंने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार ने अपना कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

करा लो यूपी का चुनाव
रालोद सांसद तबस्सुम हसन को बुके देकर स्वागत करते अखिलेश यादव साथ में अन्य।

यह भी पढ़ें- प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण को सुधारने के काम आएगी साइकिल: अखिलेश

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि बड़े दल तो मैनेजमेंट पर चुनाव लड़ जाते हैं, रीजनल पार्टी कैसे चुनाव लड़ पाएंगी? लेकिन जल्द चुनाव होगा तो हम तैयार हैं। यूपी का चुनाव 2019 में करवा लो। वहीं अपने कार्यकाल और योजनाओं का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमो ने कि हमने 19 महीने में एक्सप्रेस वे बनाया, लेकिन इनका तो समय फाइलों में निकल ही गया।

मौजूदा सरकार हमारी योजना पर ही काम कर रही है। सरकार उन्हीं लोगों से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनवा रही है, जिनसे हमने बनवाया। समाजवादी सरकार में इलाज सस्ता हुआ था। इस सरकार ने एम्बुलेंस का डीजल भी निकाल लिया, एम्बुलेंस से समाजवादी निकाल दिया।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन भी मॉर्निंग वॉक पर निकले अखिलेश, रिवर फ्रंट पर चलाई साइकिल, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

वहीं इस दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जीएसटी से व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन इन सब मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी के पास बहुत से फार्मूले हैं।

इस दौरान अखिलेश ने घोषणा की कि सपा सरकार बनेगी तो मुज़फ्फरनगर, शामली और पश्चिम यूपी के लिए एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। वहीं एक सावल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि देश में चुनाव मुद्दों पर होगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मारी बाजी, योगी सरकार से पहले बांटा मेधावियों को लैपटॉप