आरयू वेब टीम।
लंबे इंतजार के बाद गुरुवार की शाम भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय पर एक प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर वाराणसी लोकसभा से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लाल कृष्ण आडवाणी की गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। वहीं स्मृति रानी अमेठी लोकसभा सीट से किस्मत आजमाएंगी।
आज शाम जारी की गयी सात पन्नों की लिस्ट में कुल 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जेपी नड्डा ने बताया कि इसके अलावा बिहार की सभी 17 सीटों पर भी फैसला हो चुका है, लेकिन सूची को प्रदेश कमेटी को भेजा गया है। इन सीटों पर ऐलान प्रदेश कार्यालय की ओर से ही होगा।