आरयू वेब टीम। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने कांग्रेस के जन आवाज घोषणा पत्र को जारी करते हुए कई बड़े वादे किए हैं। इस दौरान सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम, आरएस सुरजेवाला समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।
कांग्रेस ने आज अपने घोषणा पत्र में गरीबों, किसान और युवाओं पर फोकस किया है। कांग्रेस ने इसमें न्याय स्कीम के तहत गरीबों को 72 हजार देने का वादा किया है वहीं किसानों के लिए अलग बजट की भी बात कही है। साथ ही कहा गया है कि अगर किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो वह आपराधिक मुकदमा नहीं, बल्कि सिविल मुकदमा के तहत आएगा। वहीं सरकार बनने पर 22 लाख सरकारी पदों को निर्धारित समय में भरने का भी ऐलान किया है।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में मुख्य रूप से पांच बातों पर फोकस है, क्योंकि कांग्रेस का लोगो ही पंजा है। सबसे पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए हम सभी के खातों में पैसा डालेंगे, “गरीबी पर वार, 72 हजार” ये पैसे हर साल दिए जाएंगे। इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- राहुल ने बताया न्यूनतम आय का मतलब, कहा सरकार बनी तो गरीब परिवारों को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपए
हमारे घोषणा पत्र में पांच थीम है। पहला न्याय है, इसके तहत हम गरीबों को 72 हजार रूपये हर साल देंगे। दूसरा- रोजगार है, हम खाली चल रहे सरकारी 22 लाख पदों को भरेंगे। दस लाख ग्रामीण युवाओं को रोजगार देंगे।
राहुल गांधी ने ऐलान किया कि हम किसानों के लिए अलग से बजट लाएंगे। जैसे रेल के लिए अलग बजट होता था, वैसे ही किसानों के लिए भी अलग से बजट होगा ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके लिए कितना खर्च हो रहा है। राहुल ने कहा कि अगर किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो वह आपराधिक मुकदमा नहीं बल्कि सिविल मुकदमा के तहत आएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं। शुरुआती तीन साल के लिए आपको किसी की मदद नहीं चाहिए, आप सीधा अपना रोजगार खोलिए। इसके जरिए हम 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे। साथ ही 22 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे।
वहीं शिक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम छह फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्राइवेट इंशोरेंस पर भरोसा नहीं करते हैं, गरीब व्यक्ति को भी हाई क्वालिटी अस्पताल का एक्सेस हो।
राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा पर फोकस
राहुल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश को बांटने का काम किया, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पर कांग्रेस का पूरा फोकस होगा।
एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि देश में रोजगार देने की जरूरत है, महिलाओं की देखभाल करने की जरूरत है, उन्हें आरक्षण देने की जरूरत है, न्याय देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- न्याय योजना: बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है हमारा मकसद: राहुल
पीएम पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सच्च से भाग रहे हैं। भ्रष्टाचार पर मुझसे नरेंद्र मोदी बहस करें, विदेश नीति पर, राष्ट्रीय सुरक्षा पर मुझसे बहस करें, मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं। आप पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछते हैं कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं? आखिर पीएम मोदी हिंदुस्तान की जनता से क्यों डरते हैं, मीडिया से क्यों डरते हैं?
न्याय योजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसान का कर्जा माफ करना नहीं हो सकता, मगर मैं कहता हूं कि यह बीजेपी के लिए संभव नहीं है, मगर यह कांग्रेस के लिए संभव है। आप हम पर भरोसा कीजिए, हम करके दिखाएंगे। मैं 15 लाख का वादा नहीं करूंगा, मगर मैं 72 हजार देकर दिखाऊंगा।
नीचे देखें कांग्रेस का घोषणा पत्र-
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019