आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। चुनाव प्रचार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे के लिए लगे प्रतिबंध के बाद प्रचार का दायित्व अब मायावती की जगह भतीजे आकाश आनंद ने संभाल लिया है। मंगलवार को आगरा में एक जनसभा को संबोधित कर आकाश आनंद ने राजनीति में डेब्यू किया। आकाश ने गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए सधे शब्दों में कहा कि आप लोग महागठबंधन को इतना अधिक बहुमत देकर जिताइए कि विरोधियों खासकर भाजपाइयों की जमानत जब्त हो जाए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम विपक्ष की जमानत जब्त कराएंगे।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई योगी आदित्यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक
आकाश ने कहा, ‘मेरी बुआ जी की अपील पर यहां इतनी बडी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं तो इसके लिए हम लोग आप सभी के आभारी हैं। वहीं मंच पर वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष अजित सिंह और बसपा महासचिव एससी मिश्रा की ओर इशारा करते हुए आकाश ने कहा कि मंच पर मेरे वरिष्ठ बैठे हैं और वे चुनाव के बारे में अपने विचार प्रकट करेंगे। मैं आपके सामने पहली बार आया हूं।”
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली मायावती को राहत, BSP सुप्रीमो ने कहा मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा चुनाव अयोग
इस दौरान आकाश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे गठबंधन की ओर से आगरा, मथुरा और फतेहपुर सीकरी सीटों पर खड़े किये गये प्रत्याशियों को वोट दें। उन्होंने अपना संक्षिप्त भाषण पार्टी के नारे ‘जय भीम’ और ‘जय भारत’ के उद्घोष से समाप्त किया।
यहां बताते चलें कि आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। वह मायावती के साथ पार्टी की बैठकों में भी नजर आते रहते हैं। वहीं इस बार बसपा की ओर से चुनाव प्रचार के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश भी शामिल हैं।