आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजधानी में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल के दिनों में हत्या के बाद मिले शवों की पुलिस पहचान भी नहीं कर पाई थी कि मंगलवार को गोसाईगंज क्षेत्र की इंदिरा नहर में एक युवक और युवती की दुपट्टे से आपस में बंधी लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शवों को पानी से निकलवाने के बाद शवों को मॉच्युरी में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक व युवती प्रेमी युगल हो सकते हैं, जिनकी उन्हीं के जानने वालों ने हत्या करने के बाद शवों को बांधकर पानी में फेंक दिया होगा। हालांकि पुलिस का मानना है कि दोनों एक साथ आत्महत्या भी कर सकते हैं। मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही पता चल सकेगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इंटरनेशनल स्टेडियम के पास ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश, हत्यारों ने जला दिया था चेहरा
बताया जा रहा है कि आज सुबह इंदिरा बैराज के पास नहर में युवक व युवती का शव उतराता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शवों को बाहर निकलवाने लगे तो उनके आपस में दुपट्टे से बंधे होने की बात पता चली। दोनों के एक-एक पैर भी आपस में बेल्ट से बांधे थे। देखने से शव 24 से 27 साल के युवक व युवती के लग रहे थे। वहीं शवों की स्थिति देखकर ये भी अंदेशा लगाया जा रहा था कि दोनों की मौत करीब दस दिन पहले हुई होगी। लाशों की स्थिति बिगड़ने के चलते उनपर चोटों के निशान का भी सही से पता नहीं चल पा रहा था। हालांकि कपड़ों के आधार पर लोग युवक व युवती के मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध होने की बात कह रहे थे।
मॉच्युरी में रखी गयी लाशें, तीन दिन बाद होगा पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाने के बाद तलाशी ली तो उनके पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे दोनों की पहचान हो सके। वहीं मौके पर जुटे ग्रामीणों का अंदेशा था कि युवक व युवती प्रेमी युगल रहे होंगे। प्रेम में बाधक बने उनके ही जानने वाले लोगों ने दोनों की हत्या करने के बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए इंदिरा नहर में बांधकर फेक दिया होगा। मृतकों की पहचान न हो सके इसके लिए हत्यारों ने उनके पास कोई भी वस्तु नहीं छोड़ी। युवती के शरीर पर नीली लेगिंग्स और कढ़ाईदार टॉप तथा युवक के शरीर पर नीली जींस की पैंट और हरा-लाल चेकदार शर्ट थी। शवों की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें केजीएमयू की मॉच्युरी में रखवा दिया है। जहां शिनाख्त होने या फिर 72 घंटा बीत जाने के बाद उनका पोस्टमॉर्टम होगा।
यह भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान
गोसाईगंज थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि करीब दस से 12 दिन पुरानी दोनों लाशें कहीं से बहकर आयीं हैं। शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। आशंका है कि युवक व युवती ने एक साथ नहर में कूदकर जान दी होगी। साथ ही उनकी हत्या की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि दोनों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।