लखनऊ के इंटरनेशनल स्‍टेडियम के पास ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश, हत्‍यारों ने जला दिया था चेहरा

ट्रॉली बैग में लाश
इसी जगह पर मिली थी युवती की लाश।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी में पिछले महीनों में हत्‍या के बाद मिली लाशों की अब तक पहचान भी नहीं हो सकी थी कि सोमवार की शाम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास झाडि़यों में करीब 24 वर्षीय युवती की ट्रॉली बैग में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। हत्‍यारों ने युवती का चेहरा जला दिया था।

घटना की सूचना मिलने पर स्‍थानीय गोसाईगंज पुलिस के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपीआरए विक्रांत वीर, सीओ मलिहाबाद क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। हालांकि युवती की शिनाख्‍त नहीं होने के चलते शव को पोस्‍टमॉर्टम हाउस में रखवाने के साथ ही पुलिस उसकी पहचान कराने में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें- निर्मम हत्‍या के बाद मिली युवक की लाश, धड़ से सर के साथ ही गायब थे कपड़े

एसपीआरए विक्रांत वीर ने बताया कि आज शाम ग्रामीण शहीद पथ के नीचे झाडि़यों में मवेशी चरा रहे थे। तभी वहां पड़ा ट्रॉली बैग देख ग्रामीणों को शंका हुई तो उन्‍होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने ट्रॉली बैग खोला तो लोगों के होश उड़ गए। छोटे से ट्रॉली बैग में युवती का हाथ-पैर मोड़कर उसकी लाश ठूंसी हुई थी। युवती के शरीर पर गहरे भूरे रंग की स्वेटर, गुलाबी रंग की कुर्ती और नारंगी रंग की सलवार थी।

यह भी पढ़ें- अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा इकाना स्‍टेडियम, भारत-वेस्‍टेंडीज की टीम पहुंची लखनऊ, देखें तस्‍वीरें

हत्‍या से पहले रेप और जलाने की आशंका

युवती के चहरे के साथ ही पेट व शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर जलाए जाने के ताजा निशान थे, जिससे समझा जा रहा था कि युवती की हत्‍या करने से पहले हत्‍यारों ने उसे काफी प्रताडि़त भी किया होगा। प्रताड़ना की बात को देखते हुए पुलिस युवती के शादीशुदा होने का भी अंदेशा जता रही है। वहीं ग्रामीणों का मानना था एक से दो दिन पहले रेप के बाद युवती की गला दबा या फिर जहर देकर हत्‍या की गयी होगी। जिसके बाद शव को किसी वाहन द्वारा लाकर शहीद पथ से झाडि़यों में फेंका गया होगा।

अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं एसपीआरए का कहना था कि युवती की हत्‍या कब और कैसे की गयी इसका पता पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो पाएगा। फिलहाल अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ हत्‍या व साक्ष्‍य छिपाने की धारा के तहत गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खुलासे के लिए एसएसपी ने लगाई दो एसपी की टीम 

घटनास्‍थल का मुआयना करने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लाश की शिनाख्‍त और घटना के खुलासे के लिए एसपी क्राइम और एसपीआरए के नेतृत्‍व में टीम गठित की गयी है। प्रथम दृष्‍टया लगता है कि युवती की हत्‍या उसके ही किसी करीबी ने करने के साथ ही पहचान छिपाने की भी कोशिश की है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदगी के बारे छानबीन कर पुलिस युवती की शिनाख्‍त कराने में लगी है। मृतका की पहचान होते ही घटना के खुलासे में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें- T-20: रनों की आतिशबाजी कर भारत ने वेस्‍टइंडीज को हराया, रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बनाने के साथ ही देश को दिया दिवाली गिफ्ट