भाजपा सरकार से अखिलेश का सवाल, जो सरकार छुट्टा जानवरों से जनता की हिफाजत नहीं कर पा रही, वो आतंकवाद से कैसे करेगी रक्षा

छुट्टा जानवरों
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू संवाददाता, बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बलरामपुर के रेहरा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा सुप्रीमो ने छुट्टा पशुओं से खेती व लोगों की जान को हो रही हानी को लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा कि जो सरकार छुट्टा जानवरों से जनता की हिफाजत नहीं कर पा रही है वह आतंकवाद से रक्षा कैसे करेगी।

…तो मुख्यमंत्री पर दर्ज हो मुकदमा 

सपा अध्‍यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि अगर छुट्टा घूम रहे सांड किसी को मारकर घायल करते हैं तो उसका मुकदमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान करने की कोई ठोस पहल नहीं की।

यह भी पढ़ें- तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर बोले अखिलेश, राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वाले को करना चाहिए सैनिक का सामना

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को महामिलावटी कहे जाने पर सपा मुखिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर राजनीति में बड़ी मिलावट किसी ने की है तो वह बीजेपी ही है। बीजेपी खुद 38 दलों से मिलकर सरकार चला रही है। सचाई यह है कि महागठबंधन ने भाजपा की ऐसी नींद उड़ाई है कि इन्हें 2014 में किये एक भी वादे याद नहीं है। भाजपा वाले दो करोड़ नौकरियों पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: आतंक का पर्याय बने साड़ ने घर के बाहर ले ली सेल्‍समैन की जान, शिकायत के बाद भी बैठा रहा नगर निगम, कालोनीवासियों में रोष

इस दौरान वाराणसी से सपा प्रत्याशी पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने को लेकर मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि जब एक असली सिपाही चुनाव लड़ने चला गया तो पूरी सरकार हिल गई और उसका नामांकन रद्द करा दिया। अखिलेश यादव ने मतदाताओं से महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत की अपील करते हुये कहा कि जो सरकार एक सिपाही से डर जाए वो सरकार देश के दुश्मनों में क्या मुकाबला करेगी। इसलिए गठबंधन को जिताइये, नफरत मिटाइये, नया प्रधानमंत्री बनाइये। इसके अलावा अखिलेश यादव ने आज गोण्‍डा और बहराइच में भी गठबंधन के प्रत्‍याशियों के पक्ष में जनसभा की।

यह भी पढ़ें- रैली में सांड़ घुसने पर अखिलेश ने योगी सरकार पर ऐसे ली चुटकी