आरयू संवाददाता, लखनऊ। सआदतगंज इलाके में स्थित दरगाह हजरत अब्बास की पार्किंग में शनिवार की दोपहर एकाएक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि कई कारें उसकी चपेट में आकर धूं-धूं जलने लगी। मौके पर अफरा-तफरी के बीच सूचना पाकर फायर सर्विस की गाड़ियां के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जवानों ने करीब घंटें भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक चार कारें पूरी तरह से जल चुकी थीं। जबकि कुछ वाहनों को आंशिक रूप से भी आग से नुकसान पहुंचा था।
वहीं पुलिस का कहना है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से चार गाड़ियां नष्ट हुई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि दरगाह हजरत अब्बास के पीछे ही उसकी पार्किंग है। आज दोपहर करीब दो बजे पार्किंग में दर्जनों कारें खड़ी थीं। तभी एक ओर खड़ी कारों से आग की लपटे और धुंआ उठता देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। चार कारों को नष्ट करने के बाद आग आगे बड़ पाती इससे पहले ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने उसपर काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें- नक्खास कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें हुई जलकर राख
जानकारी के अनुसार कार पार्किंग के ही पीछे चार मंजिला अब्बास प्लाजा है। इस बिल्डिंग में दुकानें और फ्लैट हैं। कार पार्किग के पास ही दो मैरिज हाल भी हैं। आग लगने के समय सैकड़ों लोग चुनाव प्रचार के लिए पार्किंग के बाहर सड़क पर जुलूस निकाल रहे थे। जिसके चलते पार्किंग आम दिनों की अपेक्षा काफी भरी हुई भी थी।
प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से अन्य वाहनों को हटवाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। जिन गाड़ियों में आग लगी थी वहां पर कूड़े का ढेर भी था। आशंका है कि किसी ने कूड़े के ढेर में जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेकी होगी जिसकी वजह से आग लग गयी होगी।