आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए रविवार को देश की सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शाम साढ़े छह बजे तक 59 लोकसभा सीटों पर 60.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। हालांकि इसके बाद भी कुछ जगहों पर लोग वोट के लिए लाइनों में लगे थे, इसको देखते हुए देर रात तक छठे चरण के मतदान के प्रतिशत में कुछ बदलाव होने की संभावना भी है।
वहीं पिछले चरणों की तरह छठे चरण में भी पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हुई है। यहां शाम साढ़े छह बजे 80.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। वेस्ट बंगाल में आज कई जगाहों पर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं। इस दौरान भाजपा व टीएमसी के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी है, जबकि गोली लगने से भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मतदान कर बोले राहुल, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने नफरत का और हमने किया प्यार का इस्तेमाल
इसके अलावा आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का प्रतिशत उम्मीद से काफी कम रहा। यहां कुल 54.12 फीसदी ही वोटिंग हो सकी थी। हालांकि वोटिंग का प्रतिशत कम रहने की वजह के पीछे ईवीएम में खराबी की ढेरों शिकायतों को माना जा रहा है, आजमगढ़ समेत अन्य लोकसभा सीटों पर कई ईवीएम सुबह ही खराब रहे जिसके चलते मतदान देर से शुरू हो सका। इसके साथ ही दिन भर ईवीएम की खराबी सामने आने के चलते भीषण गर्मी में मतदान के लिए लाइन लगाएं वोटर भी लौटते हुए नजर आएं।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर रविवार को 177 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद, जानें कुछ खास बातें
अन्य राज्यों के वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो आज बिहार में 55.57 प्रतिशत, हरियाणा में 62.51, मध्य प्रदेश में 60.30, झारखंड में 64.46 जबकि देश की राजधानी में 55.51 प्रतिशत वोटिंग की गयी।
नीचे देखें यूपी की 14 में से किस लोकसभा सीट पर हुई कितने प्रतिशत वोटिंग-
लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : छठे चरण मतदान हेतु 14 जिलों में मतदान प्रतिशत 54.12% रहा।#DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters @ECISVEEP #SVEEP #VotingRound6 pic.twitter.com/x0HK2gKQXj
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) May 12, 2019
इन दिग्गज नेताओं की किस्मत मतदाताओं ने की ईवीएम में कैद
छठे चरण के मतदान के दौरान रविवार को मतदाताओं ने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कुछ अन्य दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है। अब 23 मई को गिनती होने के बाद पता चलेगा कि मतदातों ने किसे अपना नेता चुना है और किसे साइडलाइन कर दिया। गौरतलब है कि छठे चरण में कुल 979 प्रत्याशी मैदान में थे।
यह भी पढ़ें- #Phase6: वोटिंग के दौरान आमने-सामने आए भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी और गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह
बताते चलें कि छठे चरण में आज जिन 59 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया है, उसमें से 2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले भाजपा ने 45 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि टीएमसी ने आठ, कांग्रेस ने दो और सपा व लोजपा ने एक-एक सीट अपने नाम की थी।
आम आदमी पार्टी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
वहीं मतदान के बीच आज दक्षिणी दिल्ली से आप उम्मीदवार राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी वोटिंग करवा रही है। उन्होंने कहा एक आदमी चार बार वोट डाल रहा है। हमने ऐसे आठ दस लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। रमेश बिधूड़ी (भाजपा उम्मीदवार) बुरी तरह हार रहे हैं, इसलिए ऐसी रणनीति अपना रहे हैं।
दिल्ली-बिहार का मुकाबला दिलचस्प
दिल्ली की सात सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बतौर कांग्रेस प्रत्याशी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि बिहार में केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से भाजपा के टिकट पर और वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह बतौर राजद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।