आरयू संवाददाता, सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीट पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी और गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह ऊर्फ सोनू सिंह के बीच बहसबाजी का मामला सामने आया है। जहां मेनका गांधी ने गठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह के समर्थकों पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मायंग बूथ पर मेनका और चंद्रभद्र सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। मेनका ने कहा कि गुंडई नहीं चलेगी तो गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह के समर्थक नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद सोनू सिंह के समर्थकों को उग्र होता देख उन्हें समझाकर वहां से हटाया और मामले को बिगड़ने से बचा लिया।
यह भी पढ़ें- VotingLive2019: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पोलिंग बूथ पर IED धमाका, छत्तीसगढ़ में भी बारूदी सुरंग में किया गया विस्फोट
वहीं भाजपा समर्थकों की मानें तो उनका कहना है कि सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सोनू सिंह के समर्थकों ने मेनका गांधी के प्रचार में लगे आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। जबकि दूसरी ओर, चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों का आरोप है कि मेनका गांधी के समर्थक रात में गांवों में लोगों को पैसा बांट रहे थे।
यह भी पढ़ें- मेनका गांधी के बिगड़े बोल, सुल्तानपुर में मुस्लिम मतदाताओं से की धमकी भरी अपील, वोट नहीं दिया तो नौकरी के लिए मत आना
मालूम हो कि इस चरण के तहत यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में मतदान हो रहा है। आज के चरण के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगी।