आडवाणी-जोशी से मिलने पहुंचें मोदी और अमित शाह, मुलाकात के बाद पीएम ने कहा BJP की सफलता इन जैसे नेताओं की देन

आडवाणी-जोशी
आडवाणी से मिलते पीएम मोदी व अमित शाह।

आरयू वेब टीम।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह बीजेपी के दिग्‍गज नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे।

आडवाणी-जोशी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी से आज मिला, बीजेपी को आज जो सफलता मिली है वह इन जैसे नेताओं की देन है, जिन्होंने दशकों की मेहनत के बाद पार्टी को बनाया है और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें- योगी ने प्रधानमंत्री-अमित शाह को बधाई देकर कहा, जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को किया सिरे से खरिज

बताते चलें कि अमित शाह ने इस बार लोकसभा चुनाव में आडवाणी की परंपरागत सीट गांधीनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ते हुए लगभग साढ़े पांच लाख मतों से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्‍टार प्रचारकों लिस्‍ट, 40 नेताओं के बीच आडवाणी-जोशी को नहीं मिली जगह

वहीं आज मोदी और शाह की जोड़ी आडवाणी के बाद भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद मोदी ने अपने एक अन्‍य ट्वीट के जरिए जोशी की भी तारीफ करते हुए कहा कि मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और बुद्धिजीवी उत्कृष्टता हैं। भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

यह भी पढ़ें- प्रचंड बहुमत के लिए मोदी ने जताया जनता का आभार, बोले हम दो से दोबार आ गए