आरयू संवाददाता, अमेठी। अमेठी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र की अज्ञात बदमाशों ने बीती रात अमेठी में गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की खबर से हड़कंप मच गया है।
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- जानें इन 12 महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों का हाल, किसने किसको दी मात, किसके सर चढ़ जीत का ताज
वहीं मृतक के बेटे अभय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी की जीत को लेकर हम लोग जश्न मना रहे थे, जो कई कांग्रेस समर्थकों को बुरा लगा। कहीं ना कहीं राजनीतिक द्वेष के कारण मेरे पिता की हत्या कर दी गयी। हम स्मृति ईरानी से अपील करते हैं कि पिता के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाएं और सजा दिलाएं।
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या पर DGP ओपी सिंह ने कहा, 12 घंटे में किया जाएगा खुलासा
सिंह की हत्या पर भाजपा के अमेठी लोकसभा के संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस की हताशा और घटना के हालात को देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। राजेश ने कहा कि चुनाव के बाद से कांग्रेस में हताशा है, इसलिए घटना की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।