आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ कोतवाली के रथीन्द्र नगर में बेलगाम चोरों का आतंक रोकने में पुलिस लगातार नाकाम हो रही है। रथीन्द्र नगर के पास में ही तेलीबाग पुलिस चौकी होने के बावजूद बीती रात चोरों ने छत के रास्ते रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मचारी के घर धावा बोलकर पूरे परिवार को कमरे में बंद करने के बाद करीब आठ लाख के गहने, 20 हजार नकद व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। भीषण गर्मी के चलते पूरा परिवार मकान के एसी वाले कमरे में सो रहा था, जिसे बाहर से बंदकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया और फिर चलते बने। घटना की जानकारी होने पर आज मौके पर पहुंची पुलिस व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर छानबीन की। पीजीआइ पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अब चोरों को तलाश करने का दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार रेलवे से सीनियर टेक्नीशियन के पद से रिटायर्ड कैलाश चंद यादव पत्नी रानो देवी, बेटी दीपा यादव और बेटे राहुल यादव के साथ रथीन्द्र नगर स्थित अपने दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में रहते हैं, जबकि नीचे के तल पर उनके दो किराएदार अभिषेक यादव और अतुल यादव परिवार के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़ें- अब तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने लूटे गुजरात के दंपत्ति से गहने-नकदी, रिश्तेदार से मिलने लखनऊ आए थे पीड़ित
ट्रांस्पोर्ट का काम करने वाले बेटे राहुल यादव ने बताया कि बुधवार की रात भीषण गर्मी के चलते भाई-बहन व उनके माता-पिता एसी वाले एक कमरे में सो रहे थे, जबकि अन्य कमरें बंद थे। बीती रात सीढ़ी का ताला तोड़कर मकान में दाखिल हुए चोर उन लोगों के कमरे को बाहर से बंद करने के बाद दूसरे कमरों की आलमारी व अन्य जगाहों पर रखें करीब आठ लाख के गहने व 20 हजार नकद समेटकर वापस लौट गए। आज तड़के जागने पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देख किराएदार को फोन कर कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो घटना की जानकारी हुई।
राहुल के अनुसार बहन दीपा की शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। शादी से पहले परिवारवालों ने गहने जुटाकर घर में ही रखे थे, जिन्हें चोर उठा ले गए। इसके अलावा मां के भी जेवरात चोर ले गए हैं। चोरों की इस करतूत केे चलते परिवारवालों के सामने बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है।
गहने के डिब्बे व पैकेट छत पर छोड़कर भागे
बदमाश नकदी व गहनों को समेटने के बाद छत व छज्जों से होते हुए भागे थे। सुबह छत पर पहुंचने पर परिवार को इस बात की जानकारी हुई। छत पर गहनों के पैकेट, बैग व खाली डिब्बे पड़े हुए थे। वहीं बदमाशों के मकान में आने व जाने की घटना मोहल्ले के एक सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गयी है। पुलिस फुटेज के आधार पर भी चोरों को तलाश करने की बात कह रही है।
जनता में पुलिस के प्रति गुस्सा, चोरों की कारस्तानी से दहशत
घटना को लेकर इलाकाई लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली के प्रति गुस्सा और लगातार चोरी के चलते दहशत है। मोहल्लेवालों का कहना है कि आए-दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पास ही में तेलीबाग चौकी होने के बाद भी पीजीआइ पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम है। कुछ दिन पहले भी ठीक बीती रात की ही तरह मोहल्ले के निवासी मान सिंह के घर बदमाशों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा भी पुलिस आज तक नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें- तेलीबाग पुलिस चौकी के पास प्रापर्टी डीलर के मकान का ताला तोड़ दिनदहाड़े नकदी, गहने समेत लाखों की चोरी, जनता में रोष
वही पीजीआई थाना प्रभारी आशोक कुमार ने भी माना कि लगातार हो रही चोरी घटनाएं चिंता का विषय। चोरों को पकड़ने का प्रयास करने के साथ ही पुलिस की गश्त बढ़ा व जनता से सामन्वय बनाकर इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।