सामने स्कूल, घर में मॉडल शॉप फिर भी बंद नहीं करा पा रहे जिम्मेदार, लोगों ने किया प्रदर्शन

स्कूल के सामने मॉडल शॉप
प्रदर्शन करते सामाजिक संस्था के लोग व जनता।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियमों को दरकिनार कर गोमतीनगर के केंद्रीय विद्यालय के ठीक सामने घर में खोली गयी मॉडल शॉप को तमाम विरोधों के बाद एलडीए के अधिकारी बंद कराने के लिए न‍हीं हिल रहे हैं। वहीं नियमों का दांवपेंच लगाकर आबकारी विभाग भी शराब की दुकान को बचाने में लगा है।

पत्रकारपुरम चौराहे से चंद कदमों पर खोली गयी शराब की दुकान के विरोध में सोमवार को एक बार फिर सामाजिक संगठनों और क्षेत्रियों लोगों ने प्रदर्शन कर उसे बंद करने की मांग उठायी है।

आज सुबह क्षेत्रिय लोगों के साथ ‘शराब बंदी संघर्ष समिति’ और ‘उम्‍मीद’ संस्‍था की ओर से शराब की दुकान के खिलाफ शुरू की गयी मुहीम में तमाम दूसरी संस्‍थाओं, राजनीतिक मंच के सैकड़ों लोगों ने दुकान के सामने साइकिल ट्रैक पर  प्रदर्शन किया जो रात तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें- मॉडल शॉप के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च, आबकारी विभाग और एलडीए पर लगे गंभीर आरोप

प्रदर्शन करने वालों में उम्‍मीद संस्‍था के संस्‍थापक बलबीर सिंह मान ने कहा कि घर में अवैध रूप से खोले मॉडल शॉप से जहां स्‍कूली बच्‍चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है, वहीं क्षेत्रिय लोगों और राहगीरों को ट्रैफिक और जाम जैसी समस्‍याएं भी झेलनी पड़ रही, इन सबके बावजूद एलडीए और आबकारी के अधिकारी मासूमों के भविष्‍य को ध्‍यान में रखने की जगह सिर्फ मॉडल शॉप को बचाने में अपना दिमाग लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर की बदहाली पर भड़के APC प्रभात कुमार ने पूछा घरों में कैसे चली रही व्‍यवसायिक गतिविधियां

स्कूल के सामने मॉडल शॉप
स्कूल के सामने खोली गयी मॉडल शॉप।

वहीं ‘शराब बंदी संघर्ष समिति’ के अध्‍यक्ष मुर्तजा अली ने कहा कि एलडीए अवैध रूाप से खुली दुकान के खिलाफ नोटिस भी महीनों पहले काट चुका है, लेकिन अधिकारी घर में दुकान को सील करने का आदेश नहीं दे रहें हैं, वहीं आबकारी विभाग मनमाने नियमों का हवाला देकर मॉडल शॉप बचाना चाहता है, ये बेहद शर्मनाक स्थिति है।

पहले भी हो चुका है प्रदर्शन

बताते चलें कि स्‍कूल के सामने खोली गयी मॉडल शॉप को लेकर पत्रकारपुरम व आसपास के लोगों में काफी दिनों से रोष व्‍याप्‍त है। इस बीच लोग कई बार धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस-प्रशासन एलडीए व आबकारी विभाग के  जिम्‍मेदार अधिकरियों के सामने मासूमों के भविष्‍य का हवाला देकर इसे बंद कराने की मिन्‍नतें कर चुके हैं। हालांकि अभी तक उनकी मिन्‍नतों का असर देखने को नहीं मिला है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि राजधानी में ही तैनात एक आइएएस अफसर मॉडल शॉप को बचाने के लिए जोर लगाएं हैं।

यह भी पढ़ें- पत्रकारपुरम को संवारने का माहौल बनाकर आसपास के इलाके को भी बर्बाद करने में जुटे LDA के इंजीनियर, देखें तस्‍वीरें

प्रदर्शन करने वालों में बहुजन उत्‍थान पार्टी के अध्‍यक्ष के गीतम, महासचिव जोर सिंह, शानेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्‍मद सईद सिद्दीकी, हरपाल सिंह जग्गी, बग्‍गा साहब, स्‍वाती सारंग, राजकुमार सिंह, विवेक श्रीवास्‍तव, अजय वर्मा, आरबी लाल, रामचन्‍द्र, मूसा हसन, शादाअ सिद्दीकी, कमरुद्दीन, रोहित अग्रवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहें।


मकान मालिक के नाम से नोटिस भेजी जा चुकी है। कुछ दिनों से व्‍यस्‍तता होने के चलते आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। हालांकि राजस्‍व का मामला होने के चलते एलडीए मकान पर सीधे कार्रवाई नहीं कर सकता, इसके लिए जिलाधिकारी के माध्‍यम से या फिर सीधे आबकारी को पत्र लिखकर जल्‍द ही स्थिति से अवगत कराया जाएगा। जिसके बाद आबकारी विभाग अपने स्‍तर से लाइसेंस निरस्‍त करेगा या फिर मॉडल शॉप को कही और शिफ्ट कराएगा। विश्‍वभूषण मिश्र, विहित प्राधिकारी एलडीए

यह भी पढ़ें- योगी जी देखिए! आपके निकम्‍मे अफसरों ने स्‍कूल के ही सामने खुलवा दी शराब की दुकान, मासूमों को करना पड़ रहा विरोध