शेल्‍टर होम कांड के विरोध में सपाईयों ने लखनऊ में निकला कैंडिल मार्च, उठाई CBI जांच की मांग

देवरिया कांड के विरोध में प्रदर्शन
जीपीओ पर प्रदर्शन करते सपा के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। देवरिया शेल्‍टर होम का शर्मनाक कांड सामने आने के बाद योगी सरकार लगातार विरोधियों से घिरती जा रही है। दोपहर में जहां बसपा सुप्रीमो मायावती समेत दूसरे राजनीतिक दलों ने सरकार पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें- देवरिया कांड पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, कहा सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं ऐसे कृत्‍य

वहीं सोमवार की शाम बड़ी संख्‍या में सपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने सूबे की राजधानी में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही कैंडिल मार्च निकाल दोषियों को जेल भेजने के साथ ही घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- शेल्‍टर होम कांड पर नाराज योगी ने देवरिया का DM बदला, अमित को मिला चार्ज

सपा की युवजन सभा, छात्रसभा, यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी और महिला सभा की ओर से आज शाम केडी सिंह स्‍पोर्टस स्टेडियम से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा जीपीओ तक कैंडल मार्च निकाला गया। जीपीओ पर प्रदर्शन के दौरान सपाईयों ने दोषियों के जेल भेजने व मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की।

देवरिया कांड के विरोध में प्रदर्शन
कैंडिल मार्च निकालते सपाई।

प्रदर्शन के दौरान ये रहें मौजूद-

प्रदर्शन करने वालों में विधान परिषद के सदस्‍य आनंद भदौरिया, सुनील सिंह, रामवृक्ष यादव और शशांक यादव के अलावा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दूबे, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह समेत शीला सिंह, सुरैया, अर्पणा सिंह, पूजा शुक्ला, प्रेमलता यादव, रंजना शर्मा, चौधरी अदनान, संतोष यादव, रोहित शुक्ला, अरविंद गिरि, अनूप सिंह, मनीष यादव समेत सैकड़ों सपाई मौजूद रहें।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया