आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुडंबा इलाके के कल्याणपुर में शनिवार की रात एक कमरे में पति-पत्नी की बिस्तर पर रक्तरंजित लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवती का जहां गला रेतकर हत्या की गयी थी, वहीं युवक के गले पर चाकू से वार का निशान था। दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले ही लव मैरिज की थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसपर साथ जीने-मरने की बातें लिखी हुई थी। देर रात तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी।
हालात को देखते हुए पुलिस इसे आत्महत्या मानने के साथ ही हत्या व ऑनर किलिंग की बात से भी इंकार नहीं कर रही थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम ने भी मौके का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, रविवार को जिसकी रिपोर्ट आने पर घटना से जुड़े अहम पहलुओं के स्पष्ट होने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार केजीएमयू में संविदा पर वाहन चलाने वाला राकेश यादव (29) कल्याणपुर में पूर्व फौजी दान सिंह के मकान के पहले तल पर बने कमरे में आठ महीने से किराए पर रहता था। जबकि उसकी पत्नी शिवानी दूबे (24) विकासनगर के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर बीए की पढ़ाई कर रही थी।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी, शादी को नहीं हुए थे पांच महीने भी
इंस्पेक्टर गुडंबा रविंद्र नाथ राय ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी निवासी राकेश यादव ने करीब डेढ़ साल पहले शिवानी से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। इस बात की जानकारी शिवानी के परिजनों को भी नहीं थी, जबकि राकेश के घरवाले शादी की बात को जानते थे। शिवानी अकसर राकेश से मिलने आती थी। शनिवार की दोपहर भी वो राकेश से मिलने पहुंची थी। देर शाम मकान के निचले हिस्से में रहने वाले दान सिंह की पत्नी तारा सिंह शिवानी का हाल जानने पहुंची तो कमरें में बिस्तर पर दोनों की लाश देखकर उनकी चीख निकल गयी। शिवानी का गला रेता गया था, जबकि राकेश के गले पर चाकू घोपने के चलते निशान थे, दीवार पर खून से रंगी थी, वहीं बिस्तर भी दोनों के खून से भीग चुका था।
मकान मालिक से सूचना पाकर मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी ट्रांस गोमती अमित कुमार, सीओ गाजीपुर, सीओ अलीगंज, इंस्पेक्टर गुडंबा व अन्य थानों की पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने छानबीन के साथ ही शवों को मॉच्युरी भिजवा दिया है, जहां रविवार को उनका पोस्टमॉर्टम होगा।
यह भी पढ़ें- मार्टिना मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हत्या को सुसाइड का रूप देने के लिए भाई ने भी मारी थी गोली, दो भाई गिरफ्तार
घटनास्थल पर पहुंचें एसएसपी कलानिधी नैथानी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया मामला आत्महत्या का लगा रहा है, मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें साथ जीने-मरने की बातें लिखी है। हालांकि पुलिस नोट की वास्तविकता के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।
इन वजहों से हत्या की आशंका-
पुलिस भले ही घटना को आत्महत्या मान रही हो, लेकिन लव मैरिज करने वाले राकेश का अपनी ही पत्नी शिवानी का बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के साथ ही अपने भी गले पर चाकू से वारकर जान देने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही है। आसपास के लोगों का मानना था कि अगर दोनों को जान ही देना होता तो एक दूसरे को प्यार करने वाले इतना भयानक तरीका कभी नहीं चुनते। साथ ही कमरे का दरवाजा खुला होना भी संदेह पैदा कर रहा था। ये भी माना जा रहा है कि नवदंपत्ति की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए हत्यारों ने फर्जी सुसाइड नोट लिख कमरे में छोड़ा होगा। जिससे कि पुलिस की जांच की सूई दूसरी ओर घूम जाए। कुछ लोग प्रेम त्रिकोण के चलते भी डबल मर्डर की आशंका जता रहे थे।
यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात करती थी बहन तो छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी हत्या, युवती के कपड़ों से मिले मोबाइल ने खोला पूरा राज
इसलिए हो सकती है ऑनर किलिंग भी!
वहीं शिवानी दूबे व राकेश की दर्दनाक मौत को देखते हुए लोग ऑनर किलिंग की भी आशंका जता रहे थे। शिवानी ने भले ही डेढ़ साल पहले राकेश से लव मैरिज कर ली थी, लेकिन उसने ये बात आज तक अपने घरवालों से छिपा रखी थी। हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे शिवानी के पिता अजय नारायण दूबे ने भी बेटी की शादी की बात से अनभिज्ञता जाहिर की है। वहीं बाराबंकी निवासी राकेश के भाई अयोध्या यादव ने मीडिया से कहा कि राकेश ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शिवानी से शादी की थी। घरवालों के बयान के आधार पर पति-पत्नी की किसी अपने द्वारा ही हत्या करने की बात भी कही जा रही थी। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।
घरवालों का विरोध और तंगहाली तो नहीं बना आत्महत्या की वजह
समझा जा रहा है कि प्रेम के चलते राकेश और शिवानी ने ये सोचकर विवाह कर लिया होगा कि बाद में घरवालें मान जाएंगे, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी परिजनों का नजरिया देखकर जहां शिवानी उनके सामने अपनी शादी का राज तक खोलने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। वहीं राकेश के घरवालें भी अब तक इस रिश्ते को स्वीकार करने के तैयार नहीं थे। राकेश भले ही केजीएमयू में संविदा पर चालक था, लेकिन कई महीनों से वो तंगहाली में जी रहा था।
इस बात की पुष्टि मकान मालिक ने भी की है। दान सिंह के अनुसार राकेश ने सैलरी नहीं मिलने का हवाला देते हुए तीन महीनों से किराया नहीं दिया था। वो ऐसा पहले भी कर चुका था, लेकिन राकेश के व्यवहार की वजहें से वो कुछ नहीं बोलते थे। समझा ये भी जा रहा है कि एक तरफ घरवालों का विरोध और दूसरी ओर तंगहाली की मार झेलने के चलते राकेश ने हिम्मत हारकर शिवानी के साथ दुनिया छोड़ने का फैसला किया होगा। इंस्पेक्टर गुडंबा के अनुसार कमरे से मिले नोट में साथ जीने-मरने के अलावा परिवारवालों द्वारा दोनों को कभी भी एक नहीं होने देने की बात भी लिखी थी।