आतंकी इनपुट के चलते अयोध्या में हाई अलर्ट, नेपाल के रास्ते आ सकते हैं आतंकी

त्राल
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में संभावित आतंकी हमले को लेकर एक खुफिया जानकारी दी है, जिसके बाद इस धार्मिक शहर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी में बताया गया है कि आतंकवादी नेपाल से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं, जिसको देखते हुए शुक्रवार को सभी आने वाले ट्रेनों और बसों की तलाशी ली जा रही है और होटल, लॉज और गेस्ट हाऊस पर नजर रखी जा रही है।

इसके चलते होटल व धर्मशालाओं पर भी पुलिस विशेष नजर रखे है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हाई अलर्ट के दौरान अयोध्या में तीन वीआइपी अयोध्या जा रहे हैं। इसमें आज 14 जून को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, 15 जून को डिप्टी सीएम केशव मौर्या व 16 जून शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या में होंगे।

यह भी पढ़ें- अब नीदरलैंड में गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल, आतंकी हमले की आशंका

अधिकारियों ने कहा, “हम उच्च सुरक्षा उपाय कर रहे हैं, क्योंकि अयोध्या में 2005 में हुए आतंकी हमले के मामले में फैसला 18 जून को सुनाया जाने वाला है।” पांच जून 2005 को अयोध्या में एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया था और सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। मामले में चार कश्मीरी आतंकवादियों को पकड़ा गया था।

यहां बताते चलें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी 16 जून को अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित 18 लोकसभा सांसदों के साथ अयोध्या जा रहे हैं। शिवसेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नवनिर्वाचित शिवसेना सांसद 15 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं, जबकि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 जून को अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले की सुनवाई टलने से कांग्रेस-लेफ्ट पर भड़की BJP, कहा सुप्रीम कोर्ट ने भी नहीं माना वरीयता

उन्होंने बताया कि सांसदों सहित ठाकरे भगवान राम की पूजा-अर्चना करेंगे। प्रशासन से इस संबंध में अनुमति मिल गयी है। अयोध्या जाने का मकसद क्या है, इस सवाल पर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे कई धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए गये। अब चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अयोध्या जाकर पूजा-अर्चना करेंगे।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या में राम की प्रतिमा का अनावरण कर बोले योगी, देश से धर्म और धर्म से हम सभी सुरक्षित